मौसम बदलते ही बालों की सेहत पर असर पड़ने लगता है। खासकर जब हवा में धूल, धुआं और प्रदूषण बढ़ जाता है, तब बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं। आइए शहद और मेयोनीज का ऐसा हेयर मास्क बनाने का तरीका जानते हैं जो आपके बालों को स्मूद बना देगा।
क्या बाजार के प्रोडक्ट सही हैं?
कई लोग महंगे हेयर प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, लेकिन ये कुछ समय के लिए ही असर दिखाते हैं। लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से बालों की नैचुरल चमक खो सकती है।
कम खर्च में नेचुरल उपाय
अगर आप कम पैसों में अपने बालों को मजबूत और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो घर में मौजूद चीजों से बना हेयर मास्क एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
शहद और मेयोनीज से बनाएं हेयर मास्क
इस खास हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको शहद, मेयोनीज और घी की जरूरत होगी। यह मिश्रण बालों को पोषण देता है और उन्हें मुलायम बनाता है।
हेयर मास्क कैसे बनाएं?
शहद और मेयोनीज को अच्छे से मिलाएं, फिर उसमें थोड़ा सा घी डालें। अगर आपके पास ब्लेंडर है, तो इसका इस्तेमाल करें ताकि पेस्ट स्मूद बने।
कैसे लगाएं हेयर मास्क?
बालों को हल्का गीला करें और उंगलियों की मदद से मास्क को पूरे बालों में लगाएं। इसके बाद बालों को प्लास्टिक कवर से ढक लें और 15-20 मिनट तक इसे छोड़ दें।
बालों को कैसे धुलें?
जब मास्क सूख जाए, तो प्लास्टिक हटाकर माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। इसे हफ्ते में दो बार लगाने से बालों में चमक और मजबूती आएगी।
जरूरी सावधानियां
पहली बार इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर जलन या खुजली महसूस हो, तो इसका इस्तेमाल न करें।
अगर आप इस नेचुरल हेयर मास्क को नियमित रूप से अपनाते हैं, तो आपके बाल हेल्दी, सिल्की और मजबूत बनेंगे, वो भी बिना किसी केमिकल के। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com