काले, घने और लंबे बाल पाने के लिए अक्सर आप तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती हैं। आप कुछ खास पत्तियों का पेस्ट भी अपने बालों पर लगा सकती हैं। लेख में जानें विस्तार से-
नीम
नीम की पत्तियों में एंटी सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसे बालों पर लगाने से आपके बाल स्वस्थ रहते हैं। यह स्कैल्प को हेल्दी रखने के साथ ही जूं से भी छुटकारा दिलाती हैं।
मेंहदी
रूखे बालों से छुटकारा पाने के लिए मेंहदी का पेस्ट लगाएं। इससे आपके बालों से एक्सट्रा ऑयल निकल जाता है। साथ ही नेचुरल कलर भी मिलता है।
करी पत्ता
करी पत्ते का पेस्ट बालों में लगाने से स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद मिलती हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। इस पेस्ट को लगाने से आपके बाल सॉफ्ट और लंबे होते हैं।
मेथी
आप अपने बालों में मेथी की पत्तियों के पेस्ट में दही मिलाकर लगा सकते हैं। इससे बालों में शाइन आता है। इसमें प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है, जो बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाता है।
भृंगराज
भृंगराज की पत्तियों के पेस्ट में रीठा पाउडर मिलाकर बालों पर लगाएं। इसमें ओलयूरोपिन नामक कंपाउंड होता है। यह आपके बालों की ग्रोथ बेहतर बनाता है।
तुलसी
तुलसी में ग्लाइकोसाइड और एल्केलाइड्स होते हैं, जो बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। इसका पेस्ट लगाने से स्कैल्प को हेल्दी रख सकते हैं। साथ ही इससे बाल जड़ से मजबूत बनते हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स गुण बालों को सफेद होने से बचाते हैं।
बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए आप इन पत्तियों का पेस्ट लगाएं। हेयर केयर से जुड़ी और जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com