अक्सर लड़कियां अपने लुक को चेंज करने के लिए बालों को स्ट्रेट करती हैं। ऐसे में कई बार उनके बाल डैमेज होने लगते हैं। स्टोरी में जानें हेयर डैमेज से बचने के लिए स्ट्रेटनिंग के दौरान क्या टिप्स फॉलो करने चाहिए-
स्ट्रेटनिंग के दौरान क्यों डैमेज होते हैं बाल?
बालों को स्ट्रेट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीन में हीट होती है। इससे आपके बाल जल जाते हैं। यही कारण है कि वे डैमेज व रूखे हो जाते हैं।
कंघी करें
स्ट्रेटनिंग के दौरान अपने बालों में कंघी करके उन्हें अच्छे से सुलझा लें। उलझे बालों में स्ट्रेटनिंग करने से वे डैमेज हो सकते हैं।
सीरम लगाएं
स्ट्रेटनिंग से पहले अपने बालों में सीरम लगाएं। सबसे पहले हाथों में इसकी कुछ बूंदें लें। फिर इसे बालों में अच्छे से मलें।
बाल सुखाएं
धुले, साफ और डीप कंडीशनिंग किए बालों में स्ट्रेटनिंग करें। साथ ही, बाल सुखाने के बाद ही स्ट्रेट करें।
हेयरवॉश करें
गंदे बालों में कभी स्ट्रेटनिंग न करें। हमेशा हेयरवॉश करने के बाद ही स्ट्रेटनिंग करें। बालों में जमी धूल-मिट्टी व गंदगी उन्हें डैमेज कर सकती है।
स्ट्रेटनिंग के दौरान हेयर डैमेज से बचने के लिए ये टिप्स फॉलो करें। सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com