क्या आप भी बालों के सफेद होने से परेशान है। आजकल पॉल्यूशन, धूप और धूल के कारण बाल उम्र से पहले ही सफेद होने लग जाते हैं। इतना ही नहीं केमिकल का इस्तेमाल करने के कारण भी बाल सफेद हो सकते हैं। इनको काला रखने के लिए आज हम आपको अमरूद की पत्तियों के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे।
डैंड्रफ और पोषण की कमी से सफेद बाल
बालों में डैंड्रफ और सही न्यूट्रिएंट्स न मिलने के कारण भी बाल जल्दी कमजोर और सफेद हो सकते हैं। इससे बचाव के लिए बालों की ऑयल मसाज और सही डाइट लें।
अमरूद की पत्तियां बालों के लिए
अमरूद की पत्तियों में विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम और पोटैशियम मौजूद होते हैं, जो बालों को स्ट्रांग और नेचुरली काला रखने में मदद करते हैं।
अमरूद में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स
अमरूद की पत्तियों में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स मौजूद होता है। इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और बाल सफेद होने से बचाते हैं।
बालों के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट
अमरूद की पत्तियों में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज बालों को फ्री रेडिकल्स के डैमेज से बचाती हैं। जिससे बाल हेल्दी और काले बने रहते हैं।
स्कैल्प के लिए अमरूद की पत्तियां
अमरूद की पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्कैल्प की सूजन को कम करती हैं और बालों का झड़ना और सफेद होने को रोकता है।
बैक्टीरिया के लिए अमरूद के पत्ते
अमरूद की पत्तियों में एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्कैल्प में होने वाले इन्फेक्शन को रोकता है। इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं।
नारियल तेल और अमरूद की पत्तियों का मिक्सचर
अमरूद की 10 से 12 पत्तियों को कोकोनट ऑयल में उबालकर स्टोर करके रख लें। इसका इस्तेमाल रोजाना रात को सिर पर करें। यह बालों को घना और काला बनाए रखेगा।
अमरूद की पत्तियों का पेस्ट बनाकर अपने बालों में इस्तेमाल करें। यह आपके बालों को नेचुरली काला बनाए रखने में मदद करेगा। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.