लंबे, घने और चमकदार बालों की चाह रखते हैं, तो कोकोनट मिल्क से अच्छा नेचुरल उपाय आपके लिए नहीं हो सकता। इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स से बालों को जड़ से पोषण मिलता है, जिससे ग्रोथ तेजी से होती है। इसके बने हेयर मास्क से बालों को कई सारे फायदे मिलते हैं। आइए जानें कोकोनट मिल्के के कुछ हेयर मास्क जो बालों को लंबा और हेल्दी बनाने में मदद करेंगे।
नारियल दूध और एलोवेरा हेयर मास्क
कोकोनट मिल्क और एलोवेरा जेल को मिक्स करके स्कैल्प पर लगाने से बालों की डीप कंडीशनिंग होती है और हेयर ग्रोथ तेजी से बढ़ती है।
नारियल दूध और शहद हेयर मास्क
शहद से बालों को नमी मिलती है और कोकोनट ऑयल में शहद मिलाकर लगाने से बाल सॉफ्ट और स्ट्रांग बनते हैं।
नारियल दूध और मेथी हेयर मास्क
मेथी के बीजों को भिगोकर पीस लें और कोकोनट मिल्क मिक्स करके बालों में लगाएं। इससे बालों का झड़ना कम होता है और नए बालों की ग्रोथ होने लगती है।
नारियल दूध और अंडे का हेयर मास्क
अंडे में मौजूद प्रोटीन से बाल रिपेयर होते हैं, जबकि कोकोनट मिल्स से बालों को गहराई से पोषण मिलता है, जिससे बाल जल्दी बढ़ते हैं।
नारियल दूध और नींबू हेयर मास्क
अगर आपको डैंड्रफ की दिक्कत है, तो कोकोनट मिल्क में नींबू का रस मिलाकर लगाने से आपका स्कैल्प हेल्दी रहेगा और डैंड्रफ कम होगा।
नारियल दूध और ऑलिव ऑयल मास्क
कोकोनट मिल्क के साथ ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाने से बालों में मॉइस्चर बना रहता है और बाल सॉफ्ट होते हैं।
कोकोनट मिल्क के ये हेयर मास्क बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करेंगे और बालों की स्ट्रेंथ बढ़ाएंगे। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com