स्कैल्प पर पपड़ी जमने का कारण और उपाय

By Shilpy Arya
17 Apr 2025, 17:45 IST

स्कैल्प से जुड़ी दिक्कतों का सामना अक्सर लोगों को करना पड़ता है। वहीं, कुछ लोगों को स्कैल्प पर पपड़ी जमने की दिक्कत हो जाती है। लेख में जानें इसके कारण और बचाव के तरीके-

स्कैल्प पर पपड़ी जमने का कारण

स्कैल्प पर पपड़ी जमने के कई कारण हो सकते हैं। जिनमें स्कैल्प सोरायसिस, ड्राईनेस, इंफेक्शन, डैंड्रफ, अधिक पसीना, धूप आदि शामिल हैं।

इस लेख में रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से जानें स्कैल्प पर पपड़ी जमने की समस्या को दूर करने का उपाय-

नीम का तेल

नीम का तेल लगाने से भी आपको स्कैल्प पर पपड़ी जमने की समस्या से आराम पाने में मदद मिल सकती है। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं।

त्रिफला पानी

एंटी-फंगल गुणों से भरपूर त्रिफला का पानी आपके स्कैल्प को हेल्दी रख सकता है। इसे अपने बालों को धोने के लिए प्रयोग करें।

मलिश करें

कई बार स्कैल्प में रूखेपन की वजह से उसमें पपड़ी पड़ने लगती है। इससे बचाव के लिए आपको सिर की मालिश करनी चाहिए।

आंवला और तुलसी

आंवला और तुलसी का हायर मास्क लगाएं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाते हैं।

लेख में आपने जाना स्कैल्प पर पपड़ी जमने का कारण और उपाय। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com