बालों के लिए अमृत है यह तेल

By Vikas Rana
22 Dec 2023, 15:17 IST

सर्दियों के मौसम में बालों से जुड़ी परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में ठंड के मौसम में आप अपने बालों को मजबूत रखना चाहते हैं, तो इलायची के तेल का इस्तेमाल करें। लेख में जानिए इसके फायदों के बारे में -

पोषक तत्वों से भरपूर

इलायची में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं।

ऐसे बनाएं इलायची का तेल

3 दालचीनी और 12 इलायची को अच्छी तरह पीस लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद और एक कप जैतून का तेल मिलाकर इस मिश्रण को एक डिब्बे में बंद करके रख लें।

डैंड्रफ की समस्या दूर करता है

इलायची में मौजूद एंटी-वायरल गुण डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। इसके अलावा इस तेल को लगाने से स्कैल्प की अच्छी तरह सफाई होती है।

हेयरफॉल रोकता है

इलायची के तेल को बालों में लगाने से हेयरफॉल की समस्या दूर होती है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

बालों को घना करता है

बालों को घना करना चाहते हैं, तो रोजाना इलायची के तेल को बालों में लगाएं। इलायची का तेल नए बालों को उगाने में मदद करता है।

बालों को मुलायम बनाता है

बालों को मुलायम बनाने के लिए नहाने से पहले बालों पर इलायची का तेल लगाएं। इलायची का तेल बालों को हाइड्रेट रखता है।

इलायची का तेल बालों में लगाने से इतने ज्यादा लाभ मिलते हैं। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com