चावल का पानी एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन E जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो बालों के लिए भी फायदेमंद हैं। इसलिए चावल के पानी से बाल धोने पर बालों को कई फायदे मिलेंगे।
मजबूत बाल
चावल के पानी में पाए जाने वाले प्रोटीन और विटामिन आपके बालों को मजबूती देते हैं और इन्हें टूटने से बचाते हैं। इसलिए बालों को मजबूत बनाने के लिए चावल के पानी से बाल धोएं।
क्लीन स्कैल्प
चावल के पानी को स्कैल्प पर लगाने से स्कैल्प की सफाई होती है और इससे रूखे और बेजान बालों की समस्या कम हो सकती है। इसलिए बालों को साफ रखने के लिए चावल का पानी यूज करें।
शाइनी हेयर
चावल के पानी से बाल धोने से आप बालों की प्राकृतिक चमक भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए अपने बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए स्कैल्प में चावल का पानी लगाएं।
हेयर ग्रोथ
चावल का पानी कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो आपके बालों के लिए फायदेमंद हैं। इसलिए बालों को चावल के पानी से धोने पर हेयर फॉल की दिक्कत को कम कर सकते हैं।
मुलायम बाल
चावल के पानी में मौजूद पोषक तत्व आपके बालों को मुलायम और स्वस्थ बना सकते हैं। इसलिए सॉफ्ट और शाइनी हेयर पाने के लिए शैंपू के बाद चावल के पानी से बाल धोएं।
कैसे बनाएं?
चावल को धोने के बाद छानकर पानी में उबालें। उबलने के बाद पानी को छानकर ठंडा कर लें। फिर शैम्पू करने के बाद इस पानी से बालों को धोएं। 20-25 मिनट बाद सादे पानी से बालों को साफ करें।
बालों को नैचुरली स्ट्रांग और शाइनी बनाने के लिए चावल के पानी से बाल धोएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com