काली मिट्टी से धोएं बाल, होंगे लंबे और घने

By Anuj Tiwari
11 Aug 2023, 09:30 IST

काली मिट्टी में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो बालों के लिए एक जरूरी आवश्यक तत्व है। इसलिए बालों के लिए काली मिट्टी फायदेमंद होती है। आइए जानते हैं काली मिट्टी का उपयोग और इसके लाभ -

रूसी नहीं होगी

डैंड्रफ बालों से जुड़ी एक समस्या है। इससे छुटकारा पाने के लिए आपको किसी महंगी शैंपू की जरूरी नहीं है। काली मिट्टी से बाल धोने से रूसी की परेशानी कम हो जाती है।

बाल नहीं होंगे जल्दी सफेद

कम उम्र में ही सफेद बाल की समस्या न हो इसके लिए आपको अपने हेयर केयर रूटीन में काली मिट्टी शामिल करनी चाहिए। काली मिट्टी में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो प्रोटीन स‍िनथेस‍िस को प्रोसेस करता है। वहीं, हेयर फॉल‍िक्‍ल्स प्रोटीन से बनते हैं और यह प्रोटीन स‍िनथेस‍िस के जरिए शरीर में मेलानिन बनाने का काम करता है, जिससे आपके बाल सफेद नहीं होते हैं।

बाल होंगे लंबे

बालों के लिए मैग्‍न‍िश‍ियम बेहद जरूरी है। इसकी कमी के कारण बालों की ग्रोथ रुक सकती है। काली मिट्टी में भरपूर मात्रा में मैग्‍न‍िश‍ियम पाया जाता है। इसलिए इसके उपयोग से आपके बाल लंबे हो सकते हैं।

बाल हो जाएंगे शाइनी

केमिकल्स से बने हेयर केयर प्रोडक्ट और बालों को स्टाइल करने के कारण बालों की चमक कम हो जाती है। शाइनी बालों के लिए भी आप काली मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके उपयोग से न केवल बाल चमकदार हो जाएंगे बल्कि बालों को कंडीशन करने में भी मदद करता है।

स्कैल्प को रखे साफ

स्कैल्प को साफ ना रखा जाए तो इसके कारण इन्फेक्शन हो सकता है। साथ ही बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। इसलिए कहा जाता है कि स्कैल्प को साफ रखना चाहिए। स्कैल्प क्लीनिंग के लिए भी आप काली मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

काली मिट्टी से बाल धोने के लिए मिट्टी को पानी में भिगो लें। जब यह थिक पेस्ट में बदल जाए तब इसका इस्तेमाल करें। इस मिट्टी को बालों की जड़ और स्कैल्प में लगाएं और कुछ देर मसाज करके बालों को धो लें।

इसलिए काली मिट्टी को बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है. स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com