लंबे बालों के लिए नारियल का दूध ऐसे करें इस्तेमाल

By Lakshita Negi
18 Apr 2025, 18:00 IST

क्या आपके बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो गए हैं? बालों को हेल्दी बनाने के लिए कोकोनट मिल्क एक अच्छा नेचुरल उपाय है। इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स बालों को जड़ों से पोषण देते हैं, जिससे बाल तेजी से बढ़ते है और स्ट्रांग बनते हैं। आइए जानें कोकोनट मिल्क किस तरह बालों को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं और इसका इस्तेमाल का तरीका।

नारियल दूध और एलोवेरा मास्क

कोकोनट मिल्क और एलोवेरा जेल को मिक्स करके लगाने से स्कैल्प हाइड्रेट करने में मदद मिलती है और इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है। यह मास्क बालों को डीपली नरिश करता है और बालों को सिल्की बनाता है।

नारियल दूध और मेथी मास्क

भिगोई हुई मेथी को पीसकर उसके साथ कोकोनट मिलाकर बालों में लगाएं। इस हेयर मास्क से डैंड्रफ दूर होता है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।

नारियल दूध और शहद मास्क

शहद और नारियल दूध का मिक्सचर बालों में नेचुरल मॉइस्चर बनाए रखता है और इससे बालों की फ्रिजीनेस कम होती है। यह ड्राई और डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद करता है।

नारियल दूध और आंवला मास्क

आंवला पाउडर और नारियल मिल्क को मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है। इसके इस्तेमाल से सफेद बाल जल्दी नहीं होते और बालों की डेंसिटी बढ़ाने में मदद होती है।

नारियल दूध और अंडा मास्क

अंडे में मौजूद प्रोटीन और नारियल के दूध का पोषण बालों को मजबूत बनाता है। इसके इस्तेमाल से बाल स्ट्रांग होते हैं और हेयर फॉल की दिक्कत कम होती है।

नारियल दूध से स्कैल्प की मसाज के फायदे

स्कैल्प की नारियल के दूध से मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे हेयर ग्रोथ तेज करने में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल से बाल लंबे और घने होते हैं।

नारियल दूध का इस्तेमाल कितना करना चाहिए?

नारियल दूध के हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार करना फायदेमंद होता है। इससे बाल मजबूत और शाइनी होते हैं। इससे कुछ हफ्तों में हेयर फॉल कम होकर ग्रोथ तेज होने लगती है।

लंबे, घने और स्ट्रांग बालों के लिए आप भी नारियल के दूध का इस्तेमाल जरूर ट्राई करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com