बालों का झड़ना, डैंड्रफ और रूखापन, गेंदे का फूल करेगा सब ठीक

By Aditya Bharat
01 Feb 2025, 11:07 IST

गेंदे के फूल न सिर्फ अपनी खूबसूरती से मन मोह लेते हैं, बल्कि इनके औषधीय गुण भी कमाल के होते हैं। खासकर जब बात बालों की हो, तो ये डैंड्रफ की समस्या दूर करने में मददगार साबित होते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

डैंड्रफ के लिए गेंदे के फूल

गेंदे के फूलों में विटामिन ए, बी, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को साफ करके बालों को पोषण देते हैं और डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं।

गेंदे के फूलों का हेयर पैक

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए गेंदे के फूलों का हेयर पैक एक असरदार उपाय है। इसे बनाना बेहद आसान है और इसके लिए ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं पड़ती।

फूलों को करें साफ

5 से 7 गेंदे के फूल लें और इन्हें अच्छे से धो लें। फिर इनकी पंखुड़ियों को अलग करें और ध्यान दें कि इनमें कोई गंदगी या कीड़े न हों।

गेंदे की पंखुड़ियां पानी में पकाएं

एक पैन में 2 गिलास पानी लें और धीमी आंच पर गर्म करें। जब पानी हल्का गर्म हो जाए, तो उसमें गेंदे की पंखुड़ियां डालकर 15 मिनट तक उबालें।

मिश्रण को करें तैयार

जब पानी आधा रह जाए, तो गैस बंद कर दें और इसे छान लें। फिर गेंदे की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें। चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।

कैसे लगाएं यह हेयर पैक?

यह पेस्ट बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 15-20 मिनट तक छोड़ दें, फिर सामान्य पानी से धो लें।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

डैंड्रफ की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए इस हेयर पैक को हफ्ते में 2 बार लगाना फायदेमंद रहेगा।

गेंदे के फूलों से बना यह हेयर पैक न सिर्फ डैंड्रफ हटाता है, बल्कि बालों को झड़ने से रोकता है और उन्हें मुलायम व चमकदार बनाता है। लेकिन अगर आपको गेंदे के फूलों से एलर्जी है तो इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com