कद्दू के बीजों में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। साथ ही इसके तेल से भी बालों को कई लाभ मिलते हैं। आइए लेख में जानें -
कद्दू के बीज के तेल में मौजूद गुण
कद्दू के बीज के तेल में विटामिन्स, हेल्दी फैट, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, जिंक, आयरन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिससे बालों को कई लाभ मिलते हैं।
डीएचटी ब्लॉक करे
कद्दू के बीज का तेल नेचुरल डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन यानी डीएचटी ब्लॉकर के रूप में काम करता है। इसे स्कैल्प पर लगाने से डीएचटी के उत्पादन को रोकने और बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिलती है।
बालों को डैमेज से बचाए
कद्दू के बीज के तेल में बहुत से पोषक तत्व और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसे स्कैल्प पर लगाने से बालों को डैमेज से बचाने और बालों को हेल्दी बनाने में मदद मिलती है।
बालों को शाइनी बनाए
कद्दू के बीज के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। इसे स्कैल्प पर लगाने से बालों को नेचुरल रूप से शाइनी बनाने में मदद मिलती है।
बालों को उगाने में सहायक
कद्दू के बीज के तेल में हेल्दी फैट्स और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। इससे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
बालों को घना बनाए
कद्दू के बीज के तेल को स्कैल्प पर लगाने से बालों को जड़ों से मजबूती देने और बालों को घना बनाने में मदद मिलती है।
बालों होते हैं हाइड्रेट
कद्दू के बीज के तेल को स्कैल्प पर लगाने से बालों और स्कैल्प में नमी बनाए रखने, जड़ों से मजबूती देने और बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिलती है।
कद्दू के बीज के तेल को स्कैल्प पर लगाने से कई लाभ मिलते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com