बालों में लगाएं अदरक का तेल, मिलेंगे ये 5 फायदे

By Deepak Kumar
05 Jul 2025, 11:00 IST

अदरक का तेल बालों के लिए नेचुरल टॉनिक है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और बालों को झड़ने से बचाते हैं। आइए जानते हैं इसके अन्य फायदे।

डैंड्रफ हटाए और खुजली से राहत दे

अदरक के तेल में मौजूद एंटीफंगल तत्व स्कैल्प की खुजली और डैंड्रफ को दूर करते हैं। नारियल या जैतून के तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें।

बालों का टूटना रोके

अदरक का तेल बालों को टूटने और झड़ने से बचाता है। इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट बालों को मजबूत बनाते हैं। नियमित उपयोग से हेयर फॉल की समस्या में राहत मिलती है।

हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दे

बालों की लंबाई बढ़ानी हो तो अदरक का तेल फायदेमंद है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बालों के रोम सक्रिय होते हैं और बाल तेजी से बढ़ते हैं।

पतले बालों को बनाएं घना

अदरक का तेल पतले और कमजोर बालों को घना करने में मदद करता है। इसमें फैटी एसिड होते हैं जो बालों को गहराई से पोषण देते हैं और मजबूती प्रदान करते हैं।

बालों को बनाएं मुलायम और शाइनी

यह एक नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। अदरक के तेल में कैरियर ऑयल मिलाकर लगाने से बालों में नमी बनी रहती है, जिससे वे मुलायम, चमकदार और हेल्दी दिखते हैं।

स्कैल्प इंफेक्शन से बचाव

अदरक के तेल के एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को संक्रमण से बचाते हैं। एलर्जी या फंगल इंफेक्शन की समस्या में इसे हफ्ते में दो बार लगाना असरदार रहता है।

हेयर मास्क से पाएं ज्यादा फायदा

अदरक का तेल, ऑलिव या जोजोबा ऑयल के साथ मिलाकर हेयर मास्क बनाएं। स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और 1 घंटे बाद शैंपू से धो लें। बाल लंबे और चमकदार होंगे।

अदरक का तेल अधिकतर लोगों के लिए सुरक्षित है, लेकिन अगर आपको स्किन सेंसिटिविटी या एलर्जी हो तो पहले पैच टेस्ट करें। बेहतर रहेगा कि हेयर एक्सपर्ट या डर्मेटोलॉजिस्ट से राय जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com