बालों में मेथी लगाने के फायदे और तरीका

By Shilpy Arya
25 Feb 2025, 19:00 IST

मेथी दानों को खाने से ही नहीं इसका पेस्ट लगाने से आपके बालों को भी कई लाभ मिलते हैं। लेख में जानें इसके फायदे व लगाने का तरीका-

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है मेथी?

प्रोटीन, विटामिन, मिनरल के साथ एंटी-फंगल गुणों से भरपूर मेथी को बालों में लगाने से वे स्वस्थ रहते हैं और उनकी ग्रोथ भी बेहतर होती है।

दही

बालों में मेथी को आप दही के साथ लगा सकते हैं। मेथी दानों के पोस्ट को दही में अच्छे से मिलाकर बालों में लगाएं।

विटामिन ई कैप्सूल

मेथी को विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल में मिलाकर लगाएं। रात को सोने से पहले मेथी दाना भिगो दें। सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं।

अंडा

अंडे में मेथी के पेस्ट मिलाकर बालों में हेयरपैक की तरह लगाएं। इससे हेयरफॉल कम होगा और बालों में शाइन आएगी।

नींबू

नींबू और मेथी का पेस्ट अपने बालों में लगाएं। मेथी के पेस्ट में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।

सावधानी

हर किसी का हेयर टाइप अलग होता है। ऐसे में स्कैल्प में किसी प्रकार की एलर्जी महसूस होने पर इसे लगाने से बचें।

लेख में आपने जाना बालों में मेथी लगाने के फायदे और तरीका। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com