सफेद बालों को करें कुदरती काला, लगाएं ये खास हेयर मास्क

By Himadri Singh Hada
09 Mar 2025, 10:00 IST

बालों का समय से पहले सफेद होना खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण हो सकता है। इसलिए, सही आहार और दिनचर्या पर ध्यान देना जरूरी है। इससे बालों की सेहत बनी रहती है।

केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बालों का रंग फीका पड़ सकता है और सफेद होने की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए, प्राकृतिक तरीकों से बालों की देखभाल करनी चाहिए।

चुकंदर और मेहंदी

सफेद बालों को काला करने के लिए चुकंदर और मेहंदी का हेयर मास्क एक बेहतरीन देसी उपाय है, जो प्राकृतिक रूप से बालों को रंगने में मदद करता है। यह उपाय बालों को स्वस्थ भी रखता है।

मेथी और कलौंजी

चुकंदर और मेहंदी दोनों ही बालों को चमक और रंग देने में मदद करते हैं। इसके अलावा, मेथी और कलौंजी जैसे तत्व बालों को नमी और शाइन भी प्रदान करते हैं।

हेयर मास्क बनाने की सामग्री

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको चुकंदर का पाउडर, मेहंदी पाउडर, मेथी पाउडर, कलौंजी पाउडर और चाय पत्तियों का उपयोग करना होता है, जिससे यह प्राकृतिक रंग प्रभावी होता है।

हेयर मास्क बनाने का तरीका

इस हेयर मास्क को बनाने के बाद इसे 24 घंटे के लिए ढककर रखने की सलाह दी जाती है, ताकि इसका रंग गाढ़ा हो और असर अच्छे से दिखाई दे।

बाल होंगे नेचुरली काले

इस पाउडर को पानी के साथ मिलाकर बालों में 2 घंटे तक लगाकर रखें, फिर नॉर्मल पानी से धो लें। इससे बालों में प्राकृतिक काला रंग आ जाता है और सफेदी कम होती है।

एक्सपर्ट से सलाह लें

अगर पहली बार इस्तेमाल से आपको सिर में खुजली या कोई एलर्जी महसूस होती है, तो आपको इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए और किसी एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए।

बाल होंगे मजबूत

इस हेयर मास्क का नियमित उपयोग बालों में शाइन लाता है और प्राकृतिक रंग बनाए रखता है, जिससे बाल लंबे समय तक सुंदर और मजबूत रहते हैं।

चुकंदर और मेहंदी का यह हेयर मास्क सफेद बालों को काला करने के लिए एक प्रभावी और सुरक्षित घरेलू उपाय है, जो बालों को बिना किसी साइड इफेक्ट के रंगता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com