कमर तक लंबे होंगे बाल, करें ये 6 हेयर ऑयल इस्तेमाल

By Harsha Singh
06 Apr 2024, 07:00 IST

अगर आप बालों को कमर तक नेचुरल तरीके से लंबा करना चाहते हैं, तो कुछ तेलों को इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों को किसी तरह के साइड इफेक्ट का भी सामना नहीं करना होगा। आइए इन तेलों के बारे में जानते हैं-

नारियल का तेल

नारियल तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बालों में नारियल का तेल लगाने से इन्हें मजबूती मिलती और बाल झड़ने बंद हो जाते हैं। इस तेल में आवश्यक फैटी एसिड और विटामिन होते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं।

कैस्टर ऑयल करें इस्तेमाल

कैस्टर ऑयल में हेल्दी फैटी एसिड, फोलिक एसिड, विटामिन-ए और मिनरल्स पाए जाते हैं। इनसे बालों को डैमेज होने से बचाया जा सकता है और बाल लंबे-घने नजर आते हैं।

बालों में लगाएं टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल स्किन के साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी और हेयर ग्रोथ में बढ़ावा देते हैं।

रोजमेरी ऑयल है फायदेमंद

रोजमेरी ऑयल भी बालों को बढ़ाने में मदद करता है। यह बालों को अंदर से मजबूत बनाता है और इनकी ग्रोथ को बढ़ावा देता है। रोजमेरी ऑयल को आप नारियल तेल या ऑलिव ऑयल में मिलाकर लगा सकते हैं।

ऑलिव ऑयल होगा गुणकारी

ऑलिव ऑयल भी बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं और हेयर ग्रोथ को बढ़ाते हैं।

लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल

लैवेंडर ऑयल में एंटी-माइक्रोबॉयल और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। इनसे ड्राई स्कैल्प से छुटकारा पाया जा सकता है। ऐसे में आप अपने साधारण तेल में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर लगा सकते हैं।

इन तेलों की मदद से आप बालों को कमर तक लंबा कर सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com