तेजी से बढ़ेंगे बाल, आजमाएं ये 5 प्याज के Hair Masks

By Lakshita Negi
20 Jan 2025, 14:30 IST

बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए और हेल्दी स्कैल्प के लिए प्याज का इस्तेमाल एक प्राचीन और प्रभावी उपाय है। प्याज में मौजूद सल्फर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को स्ट्रांग बनाते हैं और साथ ही न्यूट्रिशन देते हैं। आज इस लेख में हम आपको प्याज के 5 ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जो, आपके बालों को घना और शाइनी करेंगे।

प्याज और नारियल तेल का हेयर मास्क

प्याज और कोकोनट ऑयल का मिक्सचर बालों को जड़ से पोषण देता है और बालों की ग्रोथ को तेज करता है। प्याज के रस को कोकोनट ऑयल में मिलाकर बालों की जड़ों पर लगाएं। इससे बाल मजबूत और लंबे होंगे।

प्याज और एलोवेरा जेल

प्याज का रस और एलोवेरा जेल एक साथ मिक्स करके बालों में लगाने से बालों को डीपली पोषण मिलता है। इस मास्क को लगाकर 25 मिनट के बाद हेयर वॉश करने से बाल घने और शाइनी हो जाते हैं।

प्याज और शहद का मास्क

प्याज का रस और शहद मिलाकर बालों में लगाने से बाल मॉइस्चराइज रहते हैं और डैमेज रिपेयर होता है। शहद के मॉइस्चराइजिंग एलिमेंट्स बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं।

प्याज और अदरक का मास्क

प्याज और अदरक दोनों ही बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं। अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को हेल्दी रखता है और प्याज बालों को नरिश करते हैं। इसे लगाने से बालों का झड़ना कम होता है।

प्याज और दही का मास्क

दही और प्याज का रस बालों की डीप क्लीनिंग और पोषण देते हैं। यह मास्कि बालों में लगाने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और बाल सॉफ्ट होते हैं।

प्याज का हेयर मास्क लगाने के फायदे

प्याज में सल्फर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो बालों की जड़ों को सॉफ्ट करते हैं और बालों का झड़ना रोकते हैं। यह मास्क बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में भी मदद करता है।

हेयर मास्क लगाने का तरीका

प्याज का हेयर मास्क लगाने से पहले बालों को अच्छे से कोंब करें। फिर मास्क को स्कैल्प और जड़ों पर अच्छे से लगाएं। इसे लगाकर 20 मिनट रखें और फिर शैंपू से वॉश कर लें।

प्याज के इन हेयर मास्क को आप भी हफ्ते में दो बार लगाएं और फर्क महसूस करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.