बिना स्ट्रेटनर के सिल्की और सीधे बालों के लिए अपनाएं ये 4 ट्रिक्स

By Lakshita Negi
03 Feb 2025, 09:00 IST

बालों में लगातार हीट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो जाते हैं। आज इस लेख में हम आपक बिना हीट के बालों को स्ट्रेट करने के तरीकों के बारे में बताएंगे। जिससे आपके बाल नेचुरली और हेल्दी तरीके से स्ट्रेट रहेंगे और आपको बार-बार स्ट्रेटनर और केमिकल ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

बालों के लिए दूध और शहद

बालों को नेचुरली स्ट्रेट और शाइनी बनाने के लिए दूध और शहद का मिक्सचर बहुत फायदेमंद होता है। दूध में मौजूद प्रोटीन और शहद की मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज बालों को पोषण देकर सॉफ्ट बनाते हैं।

बालों के लिए कोकोनट मिल्क और नींबू

कोकोनट मिल्क बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है और नींबू बालों को स्मूद और फ्रिज-फ्री रखता है। कोकोनट ऑयल और नींबू के रस को मिक्स करके बालों पर लगाएं और 30 मिनट के बाद वॉश करें।

बालों के लिए एलोवेरा जेल

हल्के गीले बालों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से बाल नेचुरली स्ट्रेट और स्मूद होते हैं। इसको स्कैल्प से लेकर टिप तक 30 मिनट के लिए लगाकर किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें। 

बालों के लिए चंपी का फायदा

स्ट्रेटनर के बिना बालों के स्ट्रेट करने के लिए कोकोनट ऑयल और बादाम रोगन से मसाज करें। बालों पर मसाज करने के लिए हल्के गर्म पानी से इसकी चंपी करें और बड़े क्लेचर या हेयर बैंड से बांधें।

बालों को ड्राई करने का तरीका

बालों को अच्छे से ड्राई करने से बाल नेचुरली स्ट्रेट दिख सकते हैं। बालों को धोने के बाद इनको नेचुरली ड्राई होने दें और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते टाइम ठंडी सेटिंग पर रखें और बालों को ब्रश करते हुए सुखाएं।

सही हेयर ब्रश और कंघी का इस्तेमाल

बालों को नेचुरली स्ट्रेट और सिल्की रखने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी और हेयर ब्रश का इस्तेमाल करें। गीले बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांत वाली कंघी और सूखे बालों के लिए बोअर ब्रिसल ब्रश का इस्तेमाल करें।

सिल्की और स्ट्रेट बालों के लिए हेल्दी डाइट

बालों को हेल्दी और स्ट्रेट बनाने के लिए एक्सटर्नल केयर ही नहीं, बल्कि सही डाइट भी बहुत जरूरी होती है। प्रोटीन और ओमेगा-3  फैटी एसिड से भरपूर डाइट खाने से भी बाल स्मूद और स्ट्रांग हो सकते हैं।

इन ट्रिक्स से आप भी अपने बालों को नेचुरल तरीके से स्ट्रेट कर सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.