पलकों को घना बनाने के लिए लगाएं ये 4 तेल

By Deepak Kumar
26 May 2025, 13:30 IST

अगर आप चाहती हैं कि आपकी पलकें नैचुरल रूप से लंबी और घनी दिखें, तो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की बजाय कुछ खास तेलों का इस्तेमाल करें। ये तेल पलकों को मजबूत बनाते हैं, टूटने से बचाते हैं और उनकी ग्रोथ बढ़ाते हैं।

नारियल तेल

नारियल का तेल पलकों को मजबूत और मुलायम बनाता है। रात को सोने से पहले इसे हल्के हाथों से पलकों पर लगाएं। यह पलकों को टूटने से बचाता है और उनकी ग्रोथ को बढ़ाता है।

बादाम तेल

बादाम के तेल में मौजूद विटामिन E पलकों को घना और मजबूत बनाता है। कॉटन की मदद से इसे पलकों पर लगाएं और रातभर छोड़ दें। नियमित इस्तेमाल से पलकें लंबी और चमकदार होंगी।

तिल का तेल

तिल का तेल आंखों की पलकों के लिए बहुत फायदेमंद है। रात को पलकों पर लगाने से यह बालों की जड़ों को मज़बूत करता है और नई पलकों के उगने में मदद करता है।

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल रिसिनोलिक एसिड से भरपूर होता है, जो पलकों की ग्रोथ बढ़ाता है। इसका नियमित उपयोग पलकों को घना, लंबा और मजबूत बनाता है।

कैसे करें तेल का सही इस्तेमाल?

तेल लगाने से पहले आंखों का मेकअप पूरी तरह साफ करें। कॉटन या छोटा ब्रश लें और हल्के हाथ से पलकों पर तेल लगाएं। ध्यान रखें कि तेल आंखों के अंदर न जाए।

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आंखों में जलन, खुजली या इंफेक्शन हो तो तेल लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। नैचुरल चीजें भी सेंसेटिव स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं।

नियमित देखभाल और सही तेलों का उपयोग आपकी पलकों को नेचुरली लंबा और घना बना सकता है। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com