पॉल्यूशन, धूल मिट्टी और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बाल कमजोर हो रहे हैं, जिससे इनका झड़ना और रूखापन कम नहीं होता है। इसमें चारकोल से बने हेयर मास्क एक फायदेमंद और असरदार उपाय है, जो स्कैल्प को डीपली क्लीन करके बालों को अंदर से मजबूत बनाने में मदद करते हैं। आइए जानें चारकोल हेयर मास्क और फायदे।
चारकोल और एलोवेरा मास्क
चारकोल और एलोवेरा को मिक्स करके लगाने से स्कैल्प में जमा गंदगी दूर होती है, इससे बाल साफ और हल्के लगते हैं। इस मास्क का इस्तेमाल करने से बाल मॉइस्चराइज रहते हैं।
चारकोल और दही मास्क
चारकोल और दही का मिक्सचर बालों से डैंड्रफ हटाने में मदद करते हैं। इससे मास्क स्कैल्प को ठंडक मिलती है और सिर की खुजली कम करने में मदद मिलती है।
चारकोल और नारियल तेल मास्क
चारकोल में कोकोनट ऑयल मिलाकर लगाने से बाल डीपली नरिश होते हैं। इस मास्क के इस्तेमाल से ड्राईनेस और बालों का डैमेज कम होता है, जिससे बाल सिल्की और शाइनी रहते हैं।
चारकोल और शहद मास्क
चारकोल और शहद मिलाकर बालों में लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, जिससे हेयर फॉल कम होता है। इस मास्क से स्कैल्प हाइड्रेट रहता है और बालों में नेचुरल शाइन बढ़ती है।
चारकोल मास्क लगाने का सही तरीका
चारकोल हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से पहले बालों को हल्का गीला करें और फिर मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक अच्छे से लगाएं और आधे घंटे के बाद हेयर वॉश कर लें।
बालों के लिए चारकोल के फायदे
चारकोल स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल, डस्ट और पसीने से होने वाली स्कैल्प प्रॉब्लम्स को दूर करता है, जिससे बालों लंबे टाइम तक हेल्दी और फ्रेश रहते हैं।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
चारकोल हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार करें इससे बालों की मजबूती बढ़ती है और बाल घने होते हैं। ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल ड्राई हो सकते हैं, इसलिए लिमिट में लगाएं।
आप भी अपने बालों को लंबा, घना और हेल्दी रखने के लिए इन चारकोल हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर आजमाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com