स्लैप थेरेपी एक अनोखी तकनीक है, जिसमें चेहरे पर हल्के थप्पड़ मारे जाते हैं। यह तरीका त्वचा को निखारने और जवां दिखाने के लिए फायदेमंद माना जाता है। आइए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. साक्षी गुलाटी से जानते हैं स्लैप थेरेपी के अन्य फायदों के बारे में।
स्लैप थेरेपी से त्वचा पर क्या असर होता है?
जब चेहरे पर हल्के थप्पड़ मारे जाते हैं, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे त्वचा को नया जीवन मिलता है और यह ताजगी से भर जाती है।
खूबसूरत और कोमल त्वचा
हल्के थप्पड़ों से त्वचा मुलायम बनती है और उसकी चमक भी बढ़ जाती है। इससे त्वचा को एक नया और ताजगी भरा लुक मिलता है।
स्लैप थेरेपी से पोर्स खुल जाते हैं
स्लैप थेरेपी से त्वचा के छोटे रोमछिद्र खुलते हैं और इसके कारण झुर्रियां कम होती हैं। इससे त्वचा की बनावट बेहतर होती है।
मांसपेशियों की एक्टिविटी
चेहरे पर हल्के थप्पड़ मारने से मांसपेशियां एक्टिव होती हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, जो त्वचा को स्वस्थ और निखरा हुआ बनाता है।
चमकदार त्वचा
स्लैप थेरेपी आपकी त्वचा की क्वालिटी को सुधारने में मदद करती है। यह चेहरे को और ज्यादा ग्लोइंग बनाती है।
क्रीम और सीरम का असर बढ़ता है
जब आप स्लैप थेरेपी करते हैं, तो त्वचा पर लगाए गए क्रीम या सीरम का असर ज्यादा होता है। ये त्वचा में अच्छे से एब्जॉर्ब हो जाते हैं।
त्वचा से टॉक्सिन्स का बाहर निकलना
स्लैप थेरेपी से त्वचा के अंदर जमा टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं। इससे त्वचा की सेहत में सुधार होता है।
स्लैप थेरेपी को हल्के हाथों से 50 थप्पड़ मारकर करें। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। चेहरे को साफ करके इस थेरेपी का आनंद लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com