नेल एक्सटेंशन के नुकसान क्या हैं?

By Shilpy Arya
11 Feb 2025, 12:30 IST

लंबे, खूबसूरत और साफ-सुथरे नाखून हर महिला को पसंद होते हैं। इसके लिए वे नेल एक्सटेंशन कराती हैं। इससे आपके नाखूनों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। लेख में जानें विस्तार से-

छिन जाती है चमक

नेल एक्सटेंशन करवाने से आपके नाखूनों की चमक चली जाती है। इससे उनकी नेचुरल चमक चली जाती है।

ड्राईनेस हो सकती है

नाखूनों के रूखेपन का एक कारण नेल एक्सटेंशन हो सकता है। इससे नाखून रूखे और बेजान हो जाते हैं।

स्किन के लिए हानकारक

नेल एक्सटेंशन से त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचता है। नुकसानदायक केमिकल्स के इस्तेमाल के कारण नेल्स के आसपास की स्किन में रैशेज हो सकते हैं।

काम में दिक्कत

नेल एक्सटेंशन के बाद आपको घरेलू कामों में परेशानी हो सकती है। आपको हमेशा नाखूनों के खराब होने का डर रहेगा।

पतले हो सकते है नाखून

नेल एक्सटेंशन कराने से आपके नाखूनों के पतले होने की संभावना अधिक रहती है। इसमे केमिकल्स का यूज होता है, जो नाखूनों को नुकसान पहुंचाता है।

सावधानी

नेल एक्सटेंशन कराने से पहले एक बार ब्यूटी एक्सपर्ट की राय जरूर लें। इसके फायदे और नुकसान जानकार ही नेल एक्सटेंशन कराएं।

नेल एक्सटेंशन के ये सभी नुकसान हो सकते हैं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com