काजल और आईलाइनर आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करते हैं। लेकिन, रोजाना उनका इस्तेमाल करने से आंखों में जलन, खुजली और रेडनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
एक्सपर्ट की राय
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आरुषि सूरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके आंखों में रोजाना काजल या लाइनर लगाने के नुकसान के बारे में बताया है।
एलर्जी
कुछ लोगों को काजल और आईलाइनर में मौजूद सामग्रियों से एलर्जी हो सकती है, जिससे आंखों में सूजन और पानी आने की समस्या हो सकती है।
ड्राईनेस
खराब क्वालिटी का काजल आंखों के आस-पास ड्राईनेस की समस्या पैदा कर सकता है, जिससे आंखों को ज्यादा तकलीफ हो सकती है।
इंफेक्शन
काजल और आईलाइनर के एप्लिकेटर का बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के संपर्क में आना आंखों में इंफेक्शन का कारण बन सकता है।
पलकों को नुकसान
काजल या आईलाइनर लगाने और हटाने के दौरान आंखों को ज्यादा रगड़ने से पलकों को नुकसान हो सकता है, जिससे आंखों की त्वचा कमजोर हो सकती है।
काले घेरे
काजल को ठीक से हटाने में लापरवाही से आंखों के नीचे रक्त जमाव या छोटे काले घेरे बन सकते हैं, जो जलन और सूजन का कारण बनते हैं।
साफ करने का तरीका
आंखों से काजल या लाइनर सही तरह से हटाने के लिए तेल आधारित माइक्रेलर पानी का उपयोग करें, ताकि आंखों की त्वचा सुरक्षित रहे।
अच्छी क्वालिटी
काजल लगाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह अच्छी क्वालिटी का हो, क्योंकि खराब काजल से आंखों में जलन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
रोजाना आईलाइनर का इस्तेमाल करने से पलकों पर तनाव आ सकता है, जिससे आंखों की सेहत प्रभावित हो सकती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com