नेल पेंट खुरचकर हटाने की गलती न करें, होगा नुकसान

By Shilpy Arya
07 Nov 2024, 17:30 IST

नेल पेंट लगाने से आपके नाखून खूबसूरत दिखते हैं और हाथों की सुंदरता भी बढ़ जाती है। आपको इसे नेल पेंट रिमूवर से हटाना चाहिए। लेकिन, कई लोगों का आदत नेल पेंट को अपने नाखूनों से खुरचकर साफ करने की होती है। इससे कई नुकसान हो सकते हैं। लेख में जानें विस्तार से-

खराब हो सकते हैं नाखून

अगर आपकी भी आदत नेल पेंट खुरचकर हटाने की है, तो आपको आज से ही यह आदत छोड़नी चाहिए। दरअसल, ऐसा करने से आपके नाखून खराब हो सकते हैं। उनमें खुरदरापन आ सकता है।

कमजोर नाखून

नेल पेंट खुरचकर साफ करना करने से आपके नाखून कमजोर हो सकते हैं। इससे उनके टूटने का जोखिम रहता है

लग सकती है चोट

नेल पेंट खुरचकर हटाने की वजह से आपके अपने नाखूनों में चोट भी लग सकती है। ऐसा करने से आपके नाखूनों में दर्द हो सकता है।

नेल पेंट रिमूवर

आप नेल पेंट को खुरचकर साफ करने की बजाय इसे नेल पेंट रिमूवर से साफ करें। ध्यान रखें, अच्छी गुणवत्ता वाले नेल पेंट रिमूवर का यूज करें।

अल्कोहल

आप अल्कोहल की मदद से भी नेल पेंट साफ कर सकते हैं। कॉटन बॉल लेकर इन्हें अल्कोहल में भिगोएं। फिर हल्के हाथों से नाखूनों की मसाज करें।

नींबू का रस

नींबू का रस नेल पेंट साफ करने में लाभकारी हो सकता है। कुछ बूंद नींबू का रस लेकर इसमें विनेगर मिलाएं। इस मिश्रण को रुई की मदद से नाखूनों पर लगाएं।

लेख में आपने जाना नेल पेंट खुरचकर हटाने के नुकसान और इसे सेफ तरीके से साफ करने के उपाय। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com