आजकल हर कोई खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन चाहता है, लेकिन केमिकल वाले मेकअप प्रोडक्ट्स से स्किन को नुकसान भी हो सकता है। अगर आप बिना मेकअप नेचुरल पिंक गाल चाहती हैं, तो घर पर बने ब्लश का इस्तेमाल करें।
बिना मेकअप पाएं गुलाबी गाल
महंगे और केमिकल वाले ब्लश की बजाय अब घर पर ही बनाएं नेचुरल ब्लश। यह सस्ता, असरदार और स्किन-फ्रेंडली होता है। जानिए 4 आसान और नेचुरल घरेलू तरीके, जिनसे गालों को मिल सकता है खूबसूरत पिंक लुक।
चुकंदर से बनाएं नेचुरल ब्लश
चुकंदर का पल्प चेहरे पर गुलाबी रंग लाता है। उबले हुए चुकंदर को मैश करें, उसमें कुछ बूंदें ग्लिसरीन मिलाएं। इसे छोटे कंटेनर में भरें और जब चाहें, ब्लश की तरह यूज करें।
गुलाब की पंखुड़ियों से ब्लश
सबसे पहले ताजे गुलाब की पंखुड़ियां पीसें। फिर उसमें अरारोट पाउडर मिलाएं और मिक्स करें। यह नेचुरल ब्लश गीला होगा, जिसे स्टोर करके ब्रश से अप्लाई किया जा सकता है।
सूखे गुलाब से ब्लश कैसे बनाएं?
सूखी गुलाब की पंखुड़ियों को अरारोट के साथ पीसें। जब ये पाउडर बन जाए, तो छोटे जार में भर लें। यह पाउडर ब्लश त्वचा पर नेचुरल ग्लो देगा और ब्रश से आसानी से लग सकता है।
गाजर से पाएं ब्लश लुक
नारंगी रंग की गाजर को कद्दूकस कर सुखा लें। फिर इसे अरारोट पाउडर के साथ पीसकर पाउडर बनाएं। यह गालों पर हल्का पीच कलर देगा और स्किन के लिए भी हेल्दी रहेगा।
गुड़हल से बनाएं फ्लोरल ब्लश
गुड़हल के सूखे फूलों को अरारोट पाउडर के साथ पीसें। इसमें कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल मिलाएं। यह ब्लश फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है और इसकी खुशबू भी ताजगी देती है।
क्यों चुनें नेचुरल ब्लश?
आपको बता दें कि घरेलू ब्लश में कोई केमिकल नहीं होता, जिससे एलर्जी या स्किन डैमेज का खतरा नहीं रहता। ये न सिर्फ स्किन को रंगत देते हैं बल्कि स्किन को पोषण भी देते हैं।
इन सब चीजों का इस्तेमाल कर आप घर पर ही नेचुरल ब्लश तैयार कर सकते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com