पीले और भद्दे नाखून अक्सर आपके हाथों की खूबसूरती पर बुरा प्रभाव डालते हैं। साथ ही, नाखूनों की गंदगी कई रोगों का भी कारण बन सकती है। लेख में जानें नाखूनों को साफ रखने के कुछ आसान उपाय-
गुनगुना पानी
नाखूनों को साफ रखने के लिए आप गुनगुने पानी की मदद ले सकते हैं। एक कटोरे में गर्म पानी लेकर इसमें 5 मिनट के लिए हाथों को भिगोएं। फिर किसी पुराने टूथब्रश से नाखून साफ करें।
अच्छे से हाथ धोएं
कई लोग जल्दबाजी में होथों को अच्छे से नहीं धोते हैं, जिसके कारण नाखूनों में गंदगी जमने लगती है। हैंडवॉश करते समय नाखूनों की अच्छे से सफाई करें।
नींबू
नाखूनों की गंदगी साफ करने के लिए आप नींबू की 1 पतली स्लाइस लेकर नाखूनों में रगड़ सकते हैं। इससे नेल्स में चमक भी आता है।
बड़े नाखून न रखें
अधिकतर लड़कियों को लंबे नाखून रखने का शौक होता है। लंबे नाखूनों में गंदगी जमने का खतरा अधिक रहता है। इससे बचाव के लिए अपने नाखूनों को समय-समय पर काटते रहें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर इसमें 5 से 6 बूंद नींबू का रस मिक्स करें। इसे नाखूनों पर लगाकर 10 मिनट छोड़ें। फिर हाथ धो लें।
मालिश करें
नाखूनों में जमा गंदगी साफ करने के लिए आप अपने नाखूनों की मालिश कर सकते हैं। इसके लिए नारियल तेल, सरसों तेल और बादाम तेल लें।
नाखूनों को साफ रखने के लिए ये सभी तरीके अपनाएं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com