तेजी भरी जिंदगी में खुद को स्टाइलिश बनाए रखना जरूरी है। आइए जानते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जो आपको अपने बैग में हमेशा रखनी चाहिए।
सनस्क्रीन
धूप और धूल से स्किन डल हो जाती है। SPF युक्त सनस्क्रीन से चेहरा रखें ब्राइट और सुरक्षित। बाहर निकलने से पहले जरूर लगाएं।
CC क्रीम
फाउंडेशन नहीं चाहिए? CC क्रीम लगाएं। ये चेहरे को दे नैचुरल टोन और हल्का मेकअप लु, पार्टी या कॉलेज के लिए परफेक्ट है।
बेबी लिपस्टिक
थके और डल होंठों को नमी और हल्का टिंट दें। बेबी लिपस्टिक होंठ मॉइश्चराइज्ड और ग्लोइंग बनते हैं। इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकती हैं।
काजल
काजल आंखों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है। अगर आपको काजल लगाना है तो वॉटरप्रूफ काजल लगाएं। यह काजल आंखों में फैलता नहीं है और पूरे दिन टिकता है।
ड्राई शैम्पू
बालों में तुरंत जान लाने के लिए रखें ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें। बस स्प्रे करें और पाएं सिल्की, स्ट्रेट बाल, बिना वॉश किए।
बॉडी डियो
पूरे दिन की भागदौड़ में फ्रेश रहने के लिए पर्स में रखें डियो। इससे शरीर को ताजगी मिलती है और आप अंदर से कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं।
सैनेटरी पैड्स
पीरियड्स अनप्रेडिक्टेबल होते हैं। हमेशा अपने पास रखें पैड्स। ये न सिर्फ आपके लिए, किसी और के लिए भी सहारा बन सकते हैं।
ये प्रोडक्ट्स आपके पर्स में हों, तो कोई भी पार्टी या इवेंट आपका लुक नहीं बिगाड़ सकता। बस 5 मिनट में हो जाएं रेडी टू रॉक। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com