उमस में ज्यादा मेकअप करने के नुकसान

By Lakshita Negi
09 Jul 2025, 16:00 IST

गर्मी और उमस वाले मौसम में ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन में दिक्कत हो सकती है। इसमें पसीना, चिपचिपाहट और पोर्स बंद होने से स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ जाती है। आइए जानें उमस में मेकअप करने के क्या नुकसान हैं।

पसीना और मेकअप

नमी में पसीना ज्यादा होता है और ज्यादा मेकअप उसमें घुलने लगता है। इससे फेस पर पैच बन जाते हैं और लुक खराब हो जाता है। 

स्किन पोर्स बंद करे

मेकअप की मोटी लेयर पसीने के साथ मिक्स होकर पोर्स को ब्लॉक करती है। इससे स्किन में गंदगी जम जाती है और एक्ने की दिक्कत हो सकती है।

मेकअप मेल्टिंग की दिक्कत

ह्यूमिडिटी में मेकअप नहीं टिक पाता है। इससे फाउंडेशन और कंसीलर पिघलता है, जिससे चेहरा ऑयली और असमान दिखता है।

चेहरे पर चिपचिपाहट बढ़ाए

मॉइस्चर और मेकअप मिक्स होकर स्किन पर चिपचिपी लेयर बना देते हैं। इससे स्किन ब्रीद नहीं कर पाती है और फ्रेशनेस खत्म हो जाती है।

एक्ने का खतरा बढ़ाए

हैवी मेकअप मॉइस्चर में बैक्टीरिया को पनपने का मौका देता है। इससे स्किन पर पिंपल्स और ब्रेकआउट्स की दिक्कत बढञ सकती है।

नेचुरल ग्लो कम करे

बहुत ज्यादा मेकअप स्किन के नेचुरल ग्लो को कवर कर देता है। इससे स्किन थकी हुई और बेजान दिखने लगती है।

स्किन एलर्जी की दिक्कत

पसीने में मेकअप के मिक्सचर से स्किन पर खुजली, जलन और रैशेज हो सकते हैं। सेंसिटिव स्किन वालों को ऐसे में ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

ह्यूमिडिटी में ज्यादा मेकअप ज्यादा न करें और स्किन का ध्यान दें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com