सॉफ्ट हेयर और स्किन के लिए घर पर बनाएं ये कोरियन नुस्खा

By Lakshita Negi
02 Dec 2024, 15:18 IST

रूखी त्वचा और बालों से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आज ही बंद कर दें। इसके बदले चावल के पानी को बालों और त्वचा पर इस्तेमाल करें ये एक फायदेमंद नेचुरल रेमेडी है। इसे कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। ये एक सस्ती, सरल और असरदार रेमेडी है।

बालों को मजबूत करने के लिए

उबले चावल का पानी सिर में लगाने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता हैं। जिससे बाल मजबूत और शाइनी होता हैं। ये पानी बालों को डीपली नरिश करता हैं।

बालों की ग्रोथ

चावल के पानी में इनोसिटोल नाम का कार्बोहाइड्रेट होता है जो बालों को टूटने से रोकता है और बालों की ग्रोथ को अच्छा करता है। इसका नियमित इस्तेमाल से बालों के टूटने की समस्या कम होती है और बालों की ग्रोथ तेजी से होती हैं।

स्किन के लिए

उबले चावल के पानी से स्किन में नेचुरल ग्लो और सॉफ्टनेस आती है। इसको आप अपनी स्किन पर टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते है। इसके इस्तेमाल से स्किन में डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां भी कम होती हैं।

स्किन इरिटेशन

अगर आपकी स्किन पर रेडनेस या रैशेज हो जाते हैं तो आपके लिए चावल का पानी एक कारगर उपाय होगा। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को ठंडक पहुंचाते हैं।

ओपन पोर्स को कम करने के लिए

चावल के पानी के इस्तेमाल से स्किन में मौजूद ओपन पोर्स टाइट हो जाते हैं। इसे स्किन पर स्प्रे करके या कॉटन की मदद से अप्लाई करें।

एंटी-एजिंग गुण

चावल के पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन में कभी फाइन लाइन और रिंकल्स की परेशानी नहीं होगी।

ऐसे करें इस्तेमाल

पके हुए चावल से पानी निकाल लें और ठंडा होने पर इसे किसी कंटेनर या स्प्रे बॉटल में इकट्ठा करके रखें। इसका इस्तेमाल बाल और चेहरा धोने से पहले करें और 15 मिनट के बाद वॉश कर लें।

नेचुरली सॉफ्ट बालों और स्किन के लिए इसका इस्तेमाल करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com