अच्छा दिखना सिर्फ कपड़ों पर नहीं, बल्कि सही ग्रूमिंग पर भी निर्भर करता है। ये 5 आसान टिप्स हर मर्द को स्टाइलिश और आकर्षक दिखने में मदद करेंगे।
स्किनकेयर को न करें नजरअंदाज
हर रोज चेहरे को सही फेसवॉश से साफ करें और मॉइस्चराइजर लगाएं। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें ताकि स्किन हेल्दी और फ्रेश दिखे।
हेयरस्टाइल को सही रखें
अपने चेहरे के अनुसार हेयरकट लें और बालों की केयर करें। डैंड्रफ से बचने के लिए अच्छे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
परफेक्ट दाढ़ी या क्लीन शेव लुक
अगर दाढ़ी रखते हैं, तो उसे ट्रिम करें और शेप में रखें। क्लीन शेव लुक पसंद है तो रेगुलर शेव करें और आफ्टरशेव लोशन लगाएं।
बॉडी हाइजीन पर दें ध्यान
रोज नहाएं, अच्छी खुशबू वाला परफ्यूम या डिओड्रेंट लगाएं। साफ और फिट कपड़े पहनें ताकि लुक और कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ें।
हाथ और नाखून साफ रखें
गंदे या बढ़े हुए नाखून आपकी पर्सनैलिटी को खराब कर सकते हैं। हाथों को मॉइस्चराइज करें और नाखूनों को साफ-सुथरा रखें।
सही परफ्यूम चुनें
एक अच्छा परफ्यूम या कोलोन चुनें जो आपकी पर्सनैलिटी को मैच करे। हल्की और फ्रेश खुशबू ज्यादा आकर्षक लगती है।
फिटनेस और डाइट का रखें ध्यान
अच्छी ग्रूमिंग के साथ हेल्दी बॉडी भी जरूरी है। फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करें और हेल्दी डाइट लें।
घड़ी, सनग्लासेस और अच्छी क्वालिटी के जूते आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकते हैं। ग्रूमिंग से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com