ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना एक तरीका हो सकता है, लेकिन शरीर का डिटॉक्स करना इससे कहीं ज्यादा प्रभावी है।
डिटॉक्सिफिकेशन है जरूरी
डिटॉक्सिफिकेशन से न केवल शरीर के अंदर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं, बल्कि यह आपकी त्वचा को भी निखारने में मदद करता है। जब शरीर साफ और स्वस्थ होता है, तो त्वचा भी नेचुरल रूप से ग्लो करती है।
शालिनी पासी
शालिनी पासी न केवल एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा के लिए भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। कई लोग उनकी खूबसूरती का राज जानने के लिए बेताब रहते हैं।
डिटॉक्स रूटीन
शालिनी पासी का मानना है कि जब शरीर अंदर से साफ रहता है, तब इसका सीधा असर त्वचा पर पड़ता है। उनकी त्वचा की रौनक का राज उनका रोज़ाना डिटॉक्स रूटीन है।
ड्रिंक के फायदे
शालिनी पासी एक खास डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन करती हैं, जिनकी स्किन का निखार बढ़ रहता है। इस लेख में जानिए, शालिनी पासी की डिटॉक्स ड्रिंक की रेसिपी और इसके क्या-क्या फायदे होते हैं।
टॉक्सिंस निकालने में फायदेमंद
शालिनी पासी की डिटॉक्स ड्रिंक एक ऐसा उपाय है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और इससे त्वचा पर निखार आता है। आइए जानते हैं, उनकी इस खास डिटॉक्स ड्रिंक की रेसिपी और इसके फायदे।
ड्रिंक की रेसिपी
डिटॉक्स ड्रिंक बनाने के लिए 1 कप पानी, स्वाद अनुसार काला नमक, 1 चम्मच नींबू का रस और 1/4 चम्मच अजवाइन की जरूरत होती है।
डिटॉक्स ड्रिंक की विधि
एक कप पानी को हल्का गर्म करें और इसमें काला नमक, नींबू का रस और अजवाइन डालकर अच्छे से मिला लें, फिर इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट पिएं।
डिटॉक्स ड्रिंक के फायदे
डिटॉक्स ड्रिंक पाचन तंत्र को सही रखकर शरीर को अंदर से साफ करती है, जिससे त्वचा पर निखार आता है। डाइजेशन ठीक रहने से शरीर को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है।
शालिनी पासी की डिटॉक्स ड्रिंक को अपने रोजाना के रूटीन में शामिल करने से आप भी हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com