New Year में न करें ये 5 गलतियां, हेल्थ को हो सकते हैं नुकसान

By Himadri Singh Hada
02 Jan 2025, 12:00 IST

नए साल का स्वागत करने के साथ-साथ हम सभी अपने जीवन में सुधार लाने के लिए रेजोल्यूशन लेते हैं। कई लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा अवेयर हो जाते हैं।

गलतियां न दोहराएं

अगर आप नए साल की शुरुआत बेहतर तरीके से करना चाहते हैं, तो आप पिछले साल की गई पुरानी गलतियों को न दोहराएं। सवाल यह है कि कौन-सी वो गलतियां हैं, जिसकी वजह से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

लंबे समय तक बैठे रहना

आजकल ज्यादातर लोग लंबे समय तक एक ही जगह बैठे रहते हैं। खासकर, काम के दौरान यह स्थिति ज्यादा देखने को मिलती है। इससे मोटापा, डायबिटीज, और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं।

नई शुरुआत

साल 2025 में लंबे समय तक बैठे रहने की आदत को बदलना बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसके लिए एक नियमित अंतराल पर उठकर चलने या स्ट्रेचिंग करने की आदत डालें।

नींद न लेना

देर रात तक काम करने या सोशल मीडिया पर समय बिताने से नींद की कमी हो जाती है। पर्याप्त नींद न लेने से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। नए साल में अपनी नींद से समझौता न करें और हर रात 7-8 घंटे की नींद लें।

जंक फूड खाना

जंक फूड का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। यह कैलोरी, शुगर, और वसा से भरपूर होता है, जो वजन बढ़ा सकता है। इससे ब्लड शुगर भी बढ़ सकता है। ऐसे में 2025 में जंक फूड से बचें और ताजे और पौष्टिक आहार को प्राथमिकता दें।

एक्सरसाइज न करना

लाइफस्टाइल में आलस और काम के कारण कई लोग एक्सरसाइज नहीं करते हैं। एक्सरसाइज न करने से शरीर कमजोर हो सकता है। नए साल में इस आदत को बदलें और अपनी दिनचर्या में नियमित एक्सरसाइज को शामिल करें।

वैक्सीनेशन न कराना

कई लोग यह सोचकर वैक्सीनेशन नहीं करवाते कि यह केवल बच्चों के लिए जरूरी है। हालांकि, कुछ वैक्सीनेशन वयस्कों के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं, जो गंभीर बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।

वैक्सीनेशन है जरूरी

इस नए साल 2025 में आप वैक्सीनेशन न लगवाने की गलती से बचें। इसके लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें और जरूरी वैक्सीन्स लगवाएं। इससे कई बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं।

इन 5 गलतियों से बचकर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। साल 2025 में फिट और स्वस्थ रहने का रेजोल्यूशन ले सकते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com