अचानक शुगर बढ़ना जानलेवा हो सकता है। किडनी फेल, कोमा या मौत तक हो सकती है। सही समय पर लक्षण पहचानना बेहद जरूरी है। आइए डॉ अनु गायकवाड से जानें अचानक शुगर बढ़ने पर शरीर कैसे समकेत देता है?
धुंधली नजर और अंधेरा छाना
डॉ. त्यागी के अनुसार, अचानक शुगर बढ़ने पर मरीज को धुंधला दिखता है। आंखों के सामने अंधेरा छा सकता है और देखने में परेशानी होती है।
बिना कारण थकान
मरीज को लगता है जैसे उसने बहुत काम किया हो, जबकि असल में ऐसा नहीं होता। शरीर में कमजोरी महसूस होती है और मूव करना मुश्किल लगता है।
सांस उखड़ने की स्थिति
ब्लड शुगर बढ़ने से सेल्स को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। इससे सांस उखड़ने जैसी स्थिति बनती है और मरीज बेचैनी अनुभव करता है।
तेज और असहनीय सिरदर्द
डॉ. अनु के अनुसार, जब दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचती, तो सिरदर्द बढ़ जाता है। यह दर्द कभी-कभी इतना तेज होता है कि सहना मुश्किल हो जाता है।
चक्कर आना और असंतुलन
शरीर में ब्लड फ्लो प्रभावित होने से मरीज को चक्कर आने लगते हैं। चलने-फिरने में असंतुलन महसूस होता है और गिरने का खतरा रहता है।
पेशाब में मीठी गंध आना
शुगर के पेशाब के रास्ते बाहर निकलने से उसमें मीठी गंध आती है। यह संकेत है कि डायबिटीज ने किडनी को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है।
हार्ट अटैक जैसे लक्षण
कभी-कभी अचानक शुगर बढ़ने से लक्षण हार्ट अटैक जैसे लग सकते हैं। ऐसे में भ्रम की स्थिति बनती है, इसलिए समय पर डायग्नोसिस जरूरी है।
अगर इन लक्षणों में से कोई भी नजर आए, तो तुरंत जांच करवाएं। समय पर इलाज से गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है और जान भी बच सकती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com