क्या आप भी बालों के झड़ने से और रूखेपन से परेशान हो गए है? बाल हर किसी के लुक को कंप्लीट करते हैं और अगर इनकी हालत खराब हो जाए तो व्यक्ति का कॉन्फिडेंस कम हो सकता है, साथ ही लुक भी खराब लगने लगता है। इससे बचने के लिए आज हम आपको मेथी के पत्तों के हेयर मास्क के इस्तेमाल और फायदों के बारे में बताएंगे।
झड़ते बालों के लिए मेथी का मास्क
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं या पतले हो रहे है, तो मेथी के पत्तों का हेयर मास्क आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन स्कैल्प को पोषण देकर हेयर फॉल को कम करता है।
मेथी हेयर मास्क बनाने का तरीका
मेथी के हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में पिसे हुए मेथी पत्तों के साथ थोड़ा सा दही और कोकोनट ऑयल मिलाएं। इसे अपने बालों की जड़ से लेकर टिप्स तक लगाएं और आधे घंटे के बाद वॉश करें।
ड्राई और डैमेज बालों के लिए मास्क
मेथी के पत्तों का हेयर मास्क आपके बालों को डीपली हाइड्रेट करता है और उन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। यह हेयर फाइबर को रिपेयर करके बालों में नेचुरल स्मूदनेस बढ़ाता है।
डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन के लिए मास्क
सिर में खुजली या डैंड्रफ की दिक्कत होती है, तो मेथी के पत्तों का हेयर मास्क आपके लिए बेस्ट है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्कैल्प को साफ करके डैंड्रफ कम करती है।
बालों की ग्रोथ के लिए मेथी मास्क
जल्दी लंबे और घने बालों के लिए मेथी का हेयर मास्क बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स बालों को जड़ से पोषण देते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं।
नेचुरली सॉफ्ट और शाइनी बाल
मेथ का हेयर मास्क बालों को डीपली कंडीशन करता है, जिससे बालों के चमक और सॉफ्टनेस मिलती है। इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल बालों को शाइनी बनाते हैं जिससे बाल सुंदर लगते हैं।
केमिकल ट्रीटमेंट डैमेज के लिए हेयर मास्क
हेयर कलरिंग, स्ट्रेटनिंग या किसी और केमिकल ट्रीटमेंट से हुए हेयर डैमेज को कम करने के लिए मेथी का हेयर मास्क बहुत अच्छा रेस्क्यू ट्रीटमेंट है। यह हेयर स्ट्रैड्स को रिपेयर करके बालों को स्ट्रांग बनाता है।
मेथी का हेयर मास्क बनाकर आप भी अपने बालों पर लगाएं। यह आपके बालों को नेचुरली घना और सुंदर बनाएगा। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.