छोटे बच्चों को कोरोना से कितना खतरा है? जानें डॉक्टर की राय

By Aditya Bharat
04 Jun 2025, 10:30 IST

देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। इससे लोग प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन बच्चों के लिए कोरोना कितना खतरनाक है, आइए PubMed की एक रिपोर्ट से जानते हैं।

क्या सभी बच्चों को होता है जोखिम?

ज्यादातर बच्चों में हल्के लक्षण ही नजर आते हैं, लेकिन बहुत छोटे बच्चों या पहले से बीमार बच्चों में कोरोना का असर ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

सबसे ज्यादा खतरे में कौन से बच्चे?

दो साल से छोटे बच्चों में ज्यादा जोखिम देखा गया है। इस उम्र में उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह विकसित नहीं होती, जिससे बीमारी तेजी से बढ़ सकती है।

कौन से रोग बढ़ाते हैं खतरा?

जिन बच्चों को पहले से हृदय, फेफड़ों या नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याएं हैं, उनमें कोरोना का इंफेक्शन ज्यादा तेज और गंभीर लक्षणों के साथ देखा गया है।

अस्पताल में भर्ती के आंकड़े क्या कहते हैं?

2025 में, 6 महीने से कम उम्र के शिशुओं में COVID-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने की दर 12.6 प्रति 100,000 थी, जो इस आयु वर्ग के लिए सबसे अधिक है।

क्यों बढ़ता है इंफेक्शन का खतरा?

छोटे बच्चे मास्क ठीक से नहीं पहनते और सफाई का ध्यान नहीं रखते। ऐसे में वायरस का फैलाव उनके बीच जल्दी होता है, जिससे स्थिति बिगड़ सकती है।

क्या वैक्सीन है जरूरी?

वैक्सीन लगवाना जरूरी है, खासकर उन बच्चों के लिए जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। इससे गंभीर इंफेक्शन की आशंका कम होती है।

माता-पिता को क्या करना चाहिए?

बच्चों में हल्के लक्षण भी नजर आएं तो लापरवाही न करें। समय पर डॉक्टर से सलाह लें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और भीड़ से बच्चों को दूर रखें।

हालांकि बच्चों में कोरोना के मामले कम गंभीर होते हैं, लेकिन कुछ बच्चों में यह जानलेवा हो सकता है। ऐसे में सावधानी और जागरूकता ही सबसे जरूरी कदम हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com