बाजार में मिलने वाले प्लास्टिक डायपर ने पेरेंट्स का काम आसान कर दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके बच्चे की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है? आइए जानते हैं डायपर से बच्चे की सेहत पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में।
प्लास्टिक डायपर का बच्चों पर असर
प्लास्टिक डायपर में इस्तेमाल किए गए केमिकल्स और सिंथेटिक सामग्री बच्चों की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लंबे समय तक डायपर पहनने से एलर्जी और रैशेज की समस्या हो सकती है।
त्वचा पर इंफेक्शन का खतरा
डायपर त्वचा में ऑक्सीजन के प्रवाह को कम कर देते हैं। इससे बैक्टीरिया और कीटाणु पनपने लगते हैं, जो इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं।
बच्चों में चिड़चिड़ापन बढ़ा सकता है
डायपर पहनने की वजह से कई बच्चे असहज महसूस करते हैं। यह उनके रोने और चिड़चिड़ेपन का कारण बन सकता है।
पॉटी ट्रेनिंग में परेशानी
लगातार डायपर पहनने से बच्चे शौच और पेशाब के लिए डायपर पर निर्भर हो जाते हैं। इससे पॉटी ट्रेनिंग में दिक्कत आ सकती है।
पर्यावरण पर डायपर का असर
प्लास्टिक डायपर में इस्तेमाल होने वाली सामग्री आसानी से नष्ट नहीं होती। यह पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।
बेहतर विकल्प क्या है?
कपड़े के डायपर बच्चों की त्वचा के लिए सुरक्षित हैं। इन्हें बार-बार धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद हैं।
ईको-फ्रेंडली डायपर
अगर आपको बाहर ट्रैवल करना है तो ईको-फ्रेंडली डायपर एक अच्छा विकल्प है। ये पर्यावरण के लिए कम नुकसानदायक होते हैं।
डायपर का इस्तेमाल करते समय उसे समय-समय पर बदलें। बच्चे को ज्यादा देर तक गीला डायपर पहनने न दें। उनका स्वास्थ्य आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com