शिशु के बालों में रोज कंघी करने के 6 फायदे

By Anuj Tiwari
14 Feb 2023, 11:31 IST

शिशु के बालों में रोज कंघी करने से ब्लड फ्लो बेहतर होता है, जो उनके सम्पूर्ण विकास के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं शिशु के बालों में कंघी करने से होने वाले फायदे -

शिशु को रिलैक्स करता है

बच्चों के सिर पर आराम से कंघी करने से ब्लड फ्लो बेहतर होता है, जो बच्चों को रिलैक्स करने में बहुत मदद करता है। रोजाना ऐसा करने से बच्चों को नींद अच्छी आती है।

बेहतर हेयर ग्रोथ

कंघी करने से बच्चों के स्कैल्प पर ब्लड फ्लो में सुधार होता है जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ में फायदा मिलता है।

नर्वस सिस्टम के लिए फायदेमंद

कंघी करने से बच्चों उनके नर्वस सिस्टम को फायदा मिलता है और इससे उनके दिमाग का विकास भी तेजी से होता है। बच्चों में सेंट्रल नर्वस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए उनके बालों को रोजाना कंघी जरूर करना चाहिए।

बेडटाइम रूटीन बेहतर होता

रात के समय बच्चों के बालों को ब्रश या कंघी करने से उन्हें अच्छी नींद आती है और अगर आप रोजाना एक ही समय पर बच्चों के बालों की ब्रशिंग या कंघी करती हैं तो इससे उनका बेडटाइम रूटीन सुधरता है।

क्रैडल क्रैप से निजात

क्रैडल क्रैप बच्चों के सिर की स्किन पर होने वाली एक ऐसी समस्या है जिसमें उनके स्कैल्प पर पपड़ी और रूखापन हो जाता है। नवजात बच्चों के बालों को हल्के से कंघी करने से उन्हें क्रैडल क्रैप की समस्या में फायदा मिलता है।

बच्चों को ग्रूम करता

बच्चों के स्कैल्प पर रोजाना कंघी करने या ब्रश करने से उन्हें ग्रूम करने में फायदा मिलता है। बच्चों के बालों को ब्रश या कंघी कर आप उन्हें अच्छा लुक दे सकती हैं।

इसलिए नवजात बच्चों के बालों में कंघी करना उनके लिए फायदेमंद होता है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकरियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com