लिप कैंसर मुंह के कैंसर का एक टाइप है, जो आमतौर पर होंठ के निचले हिस्से पर होता है। शुरुआत में यह हल्का दिखता है, जिसको लोग नजरअंदाज कर देते हैं। स्मोकिंग, तंबाकू, ज्यादा सन एक्सपोजर और अल्कोहल का सेवन करने से यह हो सकता है। आइए डॉक्टर स्मिता जी से जानें होंठों के कैंसर के शुरुआती लक्षण कैसे होते हैं।
हल्के घाव या छाले
शुरुआत में होंठों पर छोटे घाव या छाले हो सकते हैं, जो लंबे टाइम तक ठीक नहीं होते हैं। यह कैंसर की शुरुआती साइन हो सकते हैं।
लाल या सफेद पैच
होंठों पर लाल या सफेद रंग के धब्बे या पैच दिखना, जो धीरे-धीरे बढ़ते हैं। यह भी लिप कैंसर के लक्षणों में से एक होता है। यह नॉर्मल रैश की तरह लग सकता है, लेकिन इसकी केयर करना जरूरी है।
होंठों पर गांठ या सूजन
अगर होंठों पर कोई छोटी सी गांठ या सूजन बनी रहती है और दर्द नहीं होता, तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है। यह हल्के-हल्के टाइट हो सकती है।
खून आना या छिल जाना
अगर किसी चोट से होंठों से खून आ रहा है या वहां बार-बार छिल रहा है, तो यह भी चिंता का विषय हो सकता है।
होंठों का सुन्न या बेहोश लगना
अगर आपके होंठों में सुन्नपन या झनझनाहट महसूस होती है और यह लंबे टाइम तक बनी रहती है, तो यह कैंसर की शुरुआती स्टेज हो सकती है।
खाने-पीने में परेशानी
होंठों में लगातार जलन होती है या कुछ खाने पीने में दिक्कत महसूस होती हो, तो इसे नजरअंदाज करें और तुरंत जांच कराएं। यह भी लिप कैंसर का लक्षण हो सकता है।
धीरे-धीरे आकार बदलना
अगर आपके होंठों का शेप धीरे-धीरे बदल रहा है, जैसे कोई उभार या टाइटनेस आ रही है, तो यह भी लिप कैंसर का साइन हो सकता है।
होंठों में इन में से किसी भी प्रकार के संकेत दिखने पर तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं और इलाज कराएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com