जीभ कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं?

By Vikas Rana
27 May 2024, 12:18 IST

ज्यादा धूम्रपान और शराब का सेवन करने के कारण जीभ के कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में जीभ का कैंसर होने पर शरीर में कई लक्षण दिखाई देते हैं। इन्हीं लक्षणों के बारे में विस्तार से जानिए लेख में -

एक्सपर्ट की राय

डॉक्टर स्मिता सिंह के अनुसार, 'जीभ का कैंसर जीभ की कोशिकाओं में बनता है। इसके कारण आपकी जीभ पर घाव बनने लगता है। अगर आपको ऐसा कोई लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।'

मुंह का सुन्न होना

जीभ का कैंसर होने के कारण आपका मुंह सुन्न होने लगता है। साथ ही, इसमें जीभ पर लाल और सफेद रंग के दाग-धब्बे बनने लगते हैं।

गले में दर्द

जीभ का कैंसर होने के कारण गले में दर्द महसूस होने लगता है। साथ ही, इस दौरान आपको गर्दन में गांठ भी महसूस हो सकती है।

कान में दर्द होना

कान में दर्द होना जीभ के कैंसर का मुख्य लक्षण होता है। साथ ही, इसके कारण आपको जबड़े में सूजन महसूस हो सकती है।

जीभ से खून निकलना

जीभ का कैंसर होने पर जीभ से खून निकलने की समस्या होने लगती है। इसके कारण जीभ के अंदर छाले भी हो सकते हैं।

बोलने में परेशानी

जीभ का कैंसर होने पर आपको बोलने में परेशानी हो सकती है। इसके कारण खाने पीने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

जीभ का कैंसर होने पर ये सभी लक्षण दिखाई देते हैं। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com