ब्लड कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो खून और हड्डी के मैरो को प्रभावित करती है। यह शरीर की व्हाइट ब्लड सेल्स को नुकसान पहुंचाता है, जिससे इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। आइए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदीप से इसके लक्षण जानते हैं।
कैसे होता है ब्लड कैंसर?
ब्लड कैंसर तब होता है जब बोन मैरो में असामान्य रूप से ब्लड सेल्स बनने लगती हैं। ये सेल्स धीरे-धीरे खून में फैलने लगती हैं और शरीर की सामान्य सेल्स को नुकसान पहुंचाती हैं।
ल्यूकेमिया - ब्लड कैंसर का एक प्रकार
ल्यूकेमिया एक ऐसा ब्लड कैंसर है, जिसमें शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स का ज्यादा उत्पादन होने लगता है। इससे शरीर इंफेक्शन से लड़ने में कमजोर हो जाता है। यह चार प्रकार का होता है - एक्यूट लिम्फोसाइटिक, एक्यूट माइलॉयड, क्रोनिक लिम्फोसाइटिक और क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया।
लिम्फोमा
लिम्फोमा एक ऐसा ब्लड कैंसर है, जो लिम्फ सिस्टम को प्रभावित करता है। यह बीमारी शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देती है और लिम्फ नोड्स, स्प्लीन और थाइमस ग्लैंड में खराबी पैदा करती है।
मायलोमा
मायलोमा एक प्रकार का ब्लड कैंसर है, जो प्लाज्मा सेल्स को प्रभावित करता है। प्लाज्मा सेल्स एंटीबॉडी बनाने में मदद करती हैं, लेकिन जब इनमें कैंसर होता है, तो शरीर इंफेक्शन से नहीं लड़ पाता।
ब्लड कैंसर के शुरुआती लक्षण
अगर किसी को बार-बार बुखार आता है, हड्डियों में दर्द रहता है, कमजोरी महसूस होती है या फिर शरीर पर बिना कारण सूजन होती है, तो इसे नजरअंदाज न करें। लगातार वजन घटना और रात में ज्यादा पसीना आना भी इसके संकेत हो सकते हैं।
ब्लड कैंसर की पहचान कैसे होती है?
डॉक्टर ब्लड कैंसर का पता लगाने के लिए सबसे पहले सीबीसी (कम्पलीट ब्लड काउंट) टेस्ट करवाते हैं। अगर संदेह होता है, तो बोन मैरो बायोप्सी की जाती है, जिससे कैंसर की पुष्टि हो सके।
ब्लड कैंसर से बचाव कैसे करें?
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर ब्लड कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। सही खानपान, नियमित व्यायाम और स्मोकिंग, अल्कोहल से दूरी बनाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है।
अगर ब्लड कैंसर का समय रहते इलाज किया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। इसलिए, अगर कोई भी लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरी टेस्ट करवाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com