Cancer Patient की घर पर देखभाल करने के 6 टिप्स

By Deepak Kumar
17 Apr 2025, 20:30 IST

कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिसमें मरीज को इलाज के साथ-साथ घर पर सही देखभाल की जरूरत होती है। सही देखभाल से मरीज का मनोबल बढ़ता है और इलाज बेहतर असर करता है।

कैंसर विशेषज्ञ की राय

अगर आप अपने किसी करीबी की कैंसर की बीमारी में देखभाल कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इस बारे में हमने नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल्स के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. आर. के. चौधरी से बात की है।

डेली केयर लिस्ट बनाएं

डॉ. आर. के. चौधरी का कहना है कि मरीज की दवाएं, थैरेपी टाइम और रूटीन एक्टिविटी को लेकर एक डेली लिस्ट बनाएं। इससे कोई भी जरूरी काम छूटेगा नहीं और देखभाल बेहतर तरीके से हो पाएगी।

घर का माहौल खुशनुमा रखें

मरीज के आस-पास का वातावरण शांत, स्वच्छ और पॉजिटिव होना चाहिए। तनाव से दूर माहौल मरीज के मन और शरीर दोनों को राहत देता है और उनकी रिकवरी को तेज करता है।

एक्टिव और अलर्ट रहें

देखभाल के दौरान एक्टिव रहना जरूरी है। इमरजेंसी स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देना जरूरी होता है, इसलिए हमेशा तैयार रहें और जरूरी जानकारी अपने पास रखें।

मरीज की जरूरतें समझें

हर मरीज की जरूरत अलग होती है। खानपान, आराम, दवाइयों और भावनात्मक सहयोग की जानकारी रखें। मरीज को किस समय क्या चाहिए, इसका पूरा ध्यान रखें।

सकारात्मक सोच बनाए रखें

देखभाल करने वाले का पॉजिटिव रहना बेहद जरूरी है। इसका सीधा असर मरीज के मूड और स्वास्थ्य पर पड़ता है। पॉजिटिव सोच तनाव को भी कम करने में मदद करती है।

इमोशनल सपोर्ट दें

कैंसर के मरीज को सिर्फ दवाओं की नहीं, इमोशनल सपोर्ट की भी जरूरत होती है। उनसे बात करें, उन्हें सुनें और हर पल उनका साथ दें, ताकि वे मजबूत महसूस करें।

यहां बताए गए टिप्स को अपनाकर आप अपने किसी करीबी का ध्यान घर पर रख सकते हैं। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com