जीभ पर दिख रहे हैं ये 5 लक्षण? हो सकती है कैंसर की शुरुआत

By Deepak Kumar
02 Jun 2025, 10:00 IST

कैंसर की शुरुआत शरीर के अलग-अलग हिस्सों से हो सकती है, जिनमें से एक है हमारी जीभ। अगर आपकी जीभ पर बार-बार कुछ अजीब लक्षण नजर आ रहे हैं तो इसे हल्के में न लें। ये लक्षण कैंसर की शुरुआत हो सकते हैं। सही समय पर पहचान और जांच से इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।

डॉक्टर के अनुसार

आइए एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर सुदीप से जानते हैं शरीर में कैंसर की शुरुआत होने पर जीभ में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं।

जीभ का रंग बदलना

कैंसर की शुरुआत में जीभ का रंग सामान्य से अलग दिखाई दे सकता है। अगर आपकी जीभ पर सफेद या लाल पैच दिखे और वह लंबे समय तक बना रहे, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।

जीभ से बार-बार खून आना

अगर बिना किसी चोट या दबाव के जीभ से खून निकलता है या खाते समय बार-बार ब्लीडिंग होती है, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है। इसे कभी भी नजरअंदाज न करें।

जीभ हिलाने में दर्द या दिक्कत

जीभ बाहर निकालने या हिलाने में दर्द या असहजता महसूस होना भी कैंसर की ओर इशारा कर सकता है। यह लक्षण सामान्य अल्सर की तरह लग सकता है, लेकिन लंबे समय तक रहने पर जांच जरूरी है।

जीभ पर म्यूकस की परत जमना

अगर आपकी जीभ पर लगातार म्यूकस की मोटी परत जम रही है और ब्रश करने पर भी साफ नहीं हो रही, तो यह भी कैंसर के शुरुआती संकेतों में से एक हो सकता है।

जबड़े या जीभ के किनारों में दर्द

जबड़े या जीभ के आखिरी हिस्से में लगातार दर्द रहना, खासकर बिना किसी घाव या चोट के, यह ओरल कैंसर का संकेत हो सकता है।

कैंसर के कारण

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, तम्बाकू, शराब, अनहेल्दी डाइट और खराब जीवनशैली कैंसर के मुख्य कारण हैं। इनसे बचाव के लिए इन आदतों को छोड़ें और जीवन में संतुलन लाएं।

अगर आपकी जीभ में कोई असामान्य लक्षण लगातार दिखाई दे रहे हैं, तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें। सही समय पर जांच और इलाज से कैंसर को मात दी जा सकती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com