कोलन कैंसर बड़ी आंत में होने वाला कैंसर है। यह शरीर के पाचन तंत्र को प्रभावित करता है और धीरे-धीरे गंभीर रूप ले सकता है। आइए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह से जानते हैं कोलन कैंसर ठीक होने में कितना समय लगता है?
शुरुआती लक्षण पहचानना मुश्किल
कोलन कैंसर के शुरुआती लक्षण स्पष्ट नहीं होते। थकान, पेट दर्द, मल में खून आना जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
जांच से होती है पुष्टि
CT स्कैन, ब्लड टेस्ट और पेट की जांच के जरिए कोलन कैंसर का पता चलता है। सही समय पर जांच जान बचा सकती है।
स्टेज पर निर्भर होता है इलाज
कैंसर किस स्टेज पर है, डॉक्टर उसी हिसाब से इलाज तय करते हैं। शुरुआती स्टेज में इलाज आसान और प्रभावी होता है।
इलाज के तरीके
कोलन कैंसर का इलाज कीमोथेरेपी, सर्जरी, इम्यूनोथेरेपी और दवाओं के माध्यम से किया जाता है। हर मरीज के लिए प्रक्रिया अलग हो सकती है।
सर्जरी से कैंसर हटाना
कोलेक्टॉमी, हेमीकोलेक्टॉमी जैसी सर्जरी से कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाया जाता है। ये सर्जरी मरीज की स्थिति पर आधारित होती हैं।
रिकवरी में कितना समय लगेगा?
यदि कैंसर शुरुआती स्टेज में पकड़ा जाए तो मरीज एक साल में ठीक हो सकता है। रिकवरी समय मरीज की उम्र और सेहत पर निर्भर करता है।
जीवनशैली में बदलाव जरूरी
सही खानपान, व्यायाम और नियमित चेकअप कोलन कैंसर से बचाव में मदद करते हैं। धूम्रपान और जंक फूड से दूरी बनाएं।
कैंसर का डर इलाज में देरी न बनाएं। कोई भी असामान्य लक्षण दिखाई दे तो तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com