रेक्टल कैंसर के शुरुआती संकेत

By Aditya Bharat
02 May 2025, 15:30 IST

रेक्टल कैंसर मलाशय में शुरू होता है और समय रहते लक्षण न पहचाने जाएं, तो जानलेवा साबित हो सकता है। आइए डॉ. शिशिर शेट्टी से जानते हैं इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में।

मल में खून आना

अगर मल में गाढ़े या मैरून रंग का खून नजर आए, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह रेक्टल कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

शौच की आदतों में बदलाव

बार-बार कब्ज या दस्त होना, या मल त्यागने की आदत में अचानक बदलाव रेक्टल कैंसर की ओर इशारा कर सकते हैं। डॉक्टर से सलाह लें।

पेट में दर्द और भारीपन

लगातार पेट दर्द, भारीपन या ब्लोटिंग की समस्या हो और दवाओं से आराम न मिले, तो यह खतरे का संकेत हो सकता है।

अचानक वजन घटना

अगर बिना किसी कारण आपका वजन तेजी से घट रहा है, तो यह रेक्टल कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसकी जांच जरूरी है।

लगातार थकान महसूस होना

अगर बिना ज्यादा काम किए थकान महसूस हो रही है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि शरीर अंदरूनी लड़ाई लड़ रहा है।

आयरन की कमी और एनीमिया

रेक्टल कैंसर के कारण शरीर में आयरन की कमी हो सकती है जिससे एनीमिया हो सकता है। इसके चलते कमजोरी भी महसूस होती है।

मल के आकार में बदलाव

अगर लंबे समय तक मल पतला या पेंसिल जैसी शेप में आ रहा है, तो इसे गंभीरता से लें। यह रेक्टल कैंसर का संकेत हो सकता है।

इन लक्षणों में से कोई भी दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर जांच और इलाज से रेक्टल कैंसर से बचा जा सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com