क्या ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें सच्चाई

By Aditya Bharat
30 May 2025, 21:00 IST

सोशल मीडिया पर फैले कई मिथकों में से एक है कि ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। लेकिन क्या वाकई ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण है? आइए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजय लक्ष्मी से जानते हैं इस सवाल का जवाब।

टाइट ब्रा का दावा

कहा जाता है कि टाइट ब्रा या अंडरवायर ब्रा लिम्फ नोड्स की सर्कुलेशन रोकती है, लेकिन मेडिकल साइंस इसे साबित नहीं करता है।

रात में ब्रा पहनना

कुछ लोग मानते हैं कि रात में ब्रा पहनकर सोने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है। लेकिन डॉक्टर्स के अनुसार, इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।

काली ब्रा का भ्रम

काली ब्रा पहनने से कैंसर हो सकता है, यह बात भी एक अफवाह है। इसके पीछे कोई मेडिकल या रिसर्च-आधारित प्रमाण नहीं है।

एक्सपर्ट्स की राय

डॉ. विजय लक्ष्मी कहती हैं कि ब्रा और ब्रेस्ट कैंसर का कोई सीधा संबंध नहीं है। यह सिर्फ एक भ्रामक बात है।

स्टडी से साफ इनकार

University of Maryland की स्टडी में साफ कहा गया है कि ब्रा पहनने और ब्रेस्ट कैंसर के बीच कोई लिंक नहीं मिला है।

असली कारण क्या हैं?

ब्रेस्ट कैंसर के कारणों में मोटापा, खराब खानपान, लाइफस्टाइल, अल्कोहल, स्मोकिंग और आनुवंशिक कारण शामिल हैं, ब्रा पहनना नहीं।

अफवाहों से बचें

सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारियों पर आंख मूंदकर विश्वास न करें। किसी भी सेहत से जुड़ी बात की पुष्टि एक्सपर्ट्स से करें।

अगर ब्रेस्ट में गांठ, दर्द या असमानता दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर जांच और इलाज से बचाव संभव है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com