टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर हुआ है। उनके लिवर में टेनिस बॉल जितना ट्यूमर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका ट्यूमर अभी शरीर के बाकी हिस्सों में नहीं फैला है।
डॉक्टर से जानें
आइए लिवर ट्रांसप्लांट कंसल्टेंट डॉक्टर नेहा भट्ट से जानते हैं लिवर कैंसर क्या होता है, ये कितने प्रकार के होते हैं और इसके शुरुआती संकेत क्या हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
क्या होता है लिवर कैंसर?
जब लिवर की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ती हैं और ट्यूमर बनाती हैं, तो इसे लिवर कैंसर कहा जाता है। यह मेटाबॉलिज्म और डिटॉक्सिफिकेशन को प्रभावित करता है और शरीर पर गहरा असर डालता है।
लिवर कैंसर के प्रकार
लिवर कैंसर के प्रकार की बात करें तो इसमें हेपाटोसेलुलर कार्सिनोमा सबसे आम है। इसके अलावा कोलैंगियोकार्सिनोमा, हेपाटोब्लास्टोमा (बच्चों में), और सेकेंडरी लिवर कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों से फैल सकता है।
लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, अचानक वजन गिरना और पेट में गांठ इसके शुरुआती संकेत हो सकते हैं।
भूख और पाचन से जुड़े संकेत
भूख न लगना, खाना खाने में अरुचि, गैस और बार-बार उल्टी की समस्या भी लिवर कैंसर का संकेत हो सकती है। लिवर की गड़बड़ी से पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है।
थकावट और कमजोरी
कमजोरी महसूस होना, बिना मेहनत के थक जाना- ये संकेत शरीर में टॉक्सिन्स के जमाव और लिवर की खराब कार्यक्षमता को दर्शाते हैं, जो कैंसर की ओर इशारा कर सकते हैं।
चोट पर खून न रुकना
लिवर रक्त जमाने वाले प्रोटीन बनाता है। कैंसर होने पर इस प्रक्रिया में बाधा आती है। जिससे नाक, मसूड़े या मामूली चोट से अधिक खून बह सकता है।
अगर इन लक्षणों में से कोई दिखे तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। समय पर जांच और इलाज से लिवर कैंसर को कंट्रोल किया जा सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com