सोरायसिस में कौन सा तेल लगाना चाहिए?

By Kunal Mishra
23 Mar 2023, 17:57 IST

सोरायसिस त्वचा संबंधी एक जटिल समसया है, जिसमें त्वचा में सफेद चकत्ते पड़ने के साथ काफी खुजली भी होती है। ऐसे में कुछ तेल लगाना फायदेमंद हो सकता है। आइये जानते हैं सोरायसिस में कौन से तेल लगाने चाहिए।

नारियल तेल

सोरायसिस होने पर त्वचा पर नारियल तेल लगाना सुरक्षित होता है। यह तेल त्वचा को मॉश्चुराइज कर रूखापन कम करता है, जिससे खुजली और जलन से भी काफी राहत मिलती है।

लैवेंडर ऑयल

सोरायसिस के दौरान लैवेंडर ऑयल लगाने से त्वचा में नमी आती है और खुजली से राहत मिलती है। इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। आप चाहें तो इसे पानी में मिलाकर नहा भी सकते हैं।

पिपरमेंट ऑयल

पिपरमेंट ऐसेंशियल ऑयल लगाने से सोरायसिस में होने वाले ड्राई पैचेज के आस-पास होने वाली खुजली और जलन शांत होती है। इसे लगाने से दर्द में भी काफी आराम मिलता है।

कलौंजी का तेल

कलौंजी का तेल बालों के साथ ही सोरायसिस में होने वाली त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे खुजली, जलन और सूजन आदि कम करता है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को इंफेक्शन से भी बचाते हैं।

कैस्टर ऑयल

सोरायसिस के दौरान स्किन फ्लैकी हो सकती है। ऐसे में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से ड्राईनेस कम होने के साथ ही स्किन भी मॉश्चुराइज होती है। इसे किसी अन्य ऐसेंशियल ऑयल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं।

टी-ट्री ऑयल

सोरायसिस की समस्या में टी-ट्री ऑयल लगाने से राहत मिल सकती है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल आदि गुण होते हैं, जो ड्राई पैचेज में होने वाले इंफेक्शन से बचाते हैं।

सोरायसिस होने पर ये सभी तेल लगाए जा सकते हैं। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com