गुलाब जल को अक्सर लोग आंखों की थकान दूर करने, जलन और ठंडक के लिए आंखों में इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन क्या गुलाब जल का इस्तेमाल आंखों में करना सही होता है? आइए जानें गुलाब जल आंखों के लिए सही है या नहीं।
गुलाब जल के फायदे
गुलाब जल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं। इसका इस्तेमाल आंखों में करने से आंखों को आराम मिल सकता है।
क्या सब गुलाब जल आंखों के लिए सही हैं?
नहीं, हर गुलाब जल आंखों में डालने के लिए नहीं होता है। कई गुलाब जल में केमिकल्स और खुशबू मिलाई जाती है, जो हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है।
कैसे पहचाने गुलाब जल की शुद्धता?
अगर गुलाब जल सिर्फ डिस्टिल्ड वाटर और गुलाब की पंखुड़ियों से बना हो और उसमें कोई प्रिजर्वेटिव या केमिकल न हों, तभी यह सुरक्षित होता है।
डॉक्टरों की राय
डॉ. सुगीता मुटरेजा जी ने बताया कि आंखों में गुलाब जल सुरक्षित होता है, लेकिन तभी जब वह नेचुरल या मेडिकेटेड हो। किसी भी गुलाब जल को आंखों में न डालें।
घरेलू नुस्खे बनाम डॉक्टर की दवा
आंखों में जलन, रेडनेस या खुजली हो तो घरेलू उपाय के बजाए डॉक्टर से संपर्क करें। खुद से ट्रीटमेंट करना नुकसानदायक हो सकता है।
बच्चों की आंखों में न डालें
बच्चों की आंखें बहुत सेंसिटिव होती हैं। उनके लिए गुलाब जल का इस्तेमाल बिलकुल न करें जब तक डॉक्टर न कहें।
गुलाब जल कैसे करें इस्तेमाल?
गुलाब जल का इस्तेमाल तभी करें जब डॉक्टर उसकी सलाह दें। हल्का सा गुलाब जल कॉटन में लेकर बंद आंखों पर रखें, डायरेक्ट ना डालें।
गुलाब जल आंखों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, लेकिन हर गुलाब जल सेफ नहीं होता। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com