तेजोवती जड़ी-बूटी सेहत के लिए फायदेमंद है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है। इससे मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानिए लेख में -
एक्सपर्ट की राय
संजीवनी हर्बल क्लिनिक के आयुर्वेदाचार्य डॉ एम मुफिक के अनुसार, 'तेजोवती का उपयोग कान में दर्द, लकवा और गठिया जैसी परेशानियों में किया जाता हैं।'
डाइजेशन सिस्टम बेहतर होता है
तेजोवती के बीज डाइजेशन सिस्टम को बेहतर करने में मदद करते हैं। इसके चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर खाने से दस्त की समस्या दूर होती है।
दांतों के लिए फायदेमंद
तेजोवती की छाल का उपयोग करने से दांत का दर्द ठीक होता है। इसके लिए तेजोवती की छाल का चूर्ण बनाकर मंजन की तरह इस्तेमाल करें।
त्वचा के लिए फायदेमंद
त्वचा से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए तेजोवती का इस्तेमाल करें। इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से मुंहासे और पिंपल्स की समस्या दूर होती है।
गठिया की समस्या दूर करता है
तेजोवती की छाल का काढ़ा बनाकर गठिया के मरीजों को पिलाएं। यह गठिया की समस्या दूर करने में मदद करता है।
मुंह के रोग दूर करता है
मसूड़ों में दर्द और सूजन होने पर तेजोवती के चूर्ण का इस्तेमाल करें। इसके चूर्ण को पानी में मिलाकर कुल्ला करने से समस्या दूर हो जाएगी।
तेजोवती जड़ी-बूटी से शरीर को इतने ज्यादा लाभ मिलते हैं। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com