पित्तपापड़ा का पौधा सेहत के लिए फायदेमंद है। पित्तपापड़ा में मौजूद औषधीय गुण शरीर के कई रोगों को दूर करने में मदद करते हैं। इससे मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानिए इस लेख में -
एक्सपर्ट की राय
प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉक्टर मनीष सिंह के अनुसार, 'पित्तपापड़ा का काढ़ा और चूर्ण खुजली, मुंह की बदबू, जलन और जुकाम जैसी परेशानियों को ठीक करने में मदद करता है।'
बुखार ठीक करता है
पित्तपापड़ा का काढ़ा बुखार को ठीक करने में मदद करता है। इसके लिए पित्तपापड़ा की पत्तियां लें और इसमें खस, सोंठ और नागरमोथा को मिलाकर काढ़ा बना लें। अब दिन में दो बार इसका सेवन करें।
मुंह की बदबू को दूर करता है
अगर आपके मुंह से काफी ज्यादा बदबू आती है, तो पित्तपापड़ा के काढ़े से गरारे करें। इसमें मौजूद औषधीय गुण बदबू को दूर करते हैं।
खुजली होने पर इस्तेमाल करें
पित्तपापड़ा स्किन से जुड़ी परेशानियों को ठीक करने में मदद करता है। इसका काढ़ा पीने से खुजली भी ठीक होती है।
आंखों के लिए फायदेमंद
अगर आपकी आंखों के बाहरी हिस्से में काफी ज्यादा सूजन या खुजली है, तो पित्तपापड़ा के रस का इस्तेमाल करें। इसका रस सूजन को कम करने में मदद करता है।
डॉक्टर से सलाह लें
किसी तरह का गंभीर रोग होने पर इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
पित्तपापड़ा से शरीर को इतने ज्यादा लाभ मिलते हैं। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com